×

Firozabad: भीम आर्मी के सचिव को दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Firozabad: दबंगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित भीम आर्मी का सचिव है। भीम आर्मी के दर्जनों नेता कार्यकर्ता थाने पहुंचे और तहरीर दी है।

Brajesh Rathore
Published on: 25 Oct 2022 6:16 PM IST
Firozabad News
X

Firozabad: भीम आर्मी के सचिव को दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी

Firozabad: दबंगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित भीम आर्मी का सचिव है। भीम आर्मी के दर्जनों नेता कार्यकर्ता थाने पहुंचे और तहरीर दी है। नगला कंही के एक पीड़ित ने थाने में दबंगों के खिलाफ जान से मारने की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

''कार सवार दबंगों ने रायफल के दम पर रोकते हुए की गाली गलौज''

अवनीश कुमार पुत्र राजवीर निवासी नगला कंही का आरोप है कि वह मंगलवार को जायमई में पूजा अर्चना के लिए जा रहा था तभी कार सवार दबंगों ने रायफल के दम पर रोकते हुए गाली गलौज की। जब उसने गाली देने का विरोध किया, तो दबंगों ने नेता नगरी छोड़ने की धमकी दी। राहगीरों ने उसे दबंगों से बचाया। दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए हैं।

दबंग अपराधी तत्व: पीड़ित

पीड़ित का आरोप है कि दबंग अपराधी तत्व है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story