×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

Firozabad News: पैर छुए तो दो सौ रुपए जुर्माना, बाबू जी नहीं जनसेवा को बैठे, सीओ कमलेश कुमार की अनूठी पहल

Firozabad News: सीओ का कहना है जनता सम्मान के साथ उनके कार्यालय आये सम्मान से कुर्सी पर बैठे अपनी समस्या बताए । हम उसकी समस्या सुनेंगे ।

Brajesh Rathore
Published on: 30 Aug 2022 9:00 AM GMT
Firozabad News: पैर छुए तो दो सौ रुपए जुर्माना, बाबू जी नहीं जनसेवा को बैठे, सीओ कमलेश कुमार की अनूठी पहल
X

Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद सीओ कमलेश कुमार की अनूठी पहल । ऑफिस की दीवार पर नोटिस लिखवा दिया "पैर छुए तो दो सौ रुपये जुर्माना देना होगा, यहाँ कोई बाबू जी नही है। आपकी सुनने, समस्या हल करने जनता के नौकर है । इसी की नौकरी मिलती है कोई बाबू जी नहीं है।

सीओ कमलेश कुमार की अनूठी पहल (photo: social media )

यह विचार सीओ कमलेश कुमार के है। सीओ का कहना है जनता सम्मान के साथ उनके कार्यालय आये सम्मान से कुर्सी पर बैठे अपनी समस्या बताए । हम उसकी समस्या सुनेंगे ।सरकार ने इसी लिए हमे नियुक्ति किया है । कोई बाबू जी नहीं हम भी आप जैसे है । बाबा दादा की उम्र के बुजुर्ग आते है पैर छूने का प्रयास करते है ।हमे शर्मिन्दगी महसूस होती है। हम जनता की सेवा को बैठे है। सरकार हमे तनख्वाह देती है। हम जनता के सम्मान स्वाभिमान पर चोट नहीं करते । इज्जत से आओ और अपनी बात रखो इज्जत से बैठो हम आपके साथ न्याय करेंगे ये विचार चर्चा प्रशंशा का विषय बना है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story