×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Firozabad News: आयशर कैंटर की स्लीपर बस से हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत, नौ घायल

Firozabad News: आयशर कैंटर सवार इटावा के यदुवंश नगर निवासी वर्षीय राजीव यादव पुत्र होरीलाल की मौत हो गई।

Brajesh Rathore
Written By Brajesh Rathore
Published on: 2 Sept 2022 2:03 PM IST
delhi news truck crushed people sleeping on divider in seemapuri four dead
X

सीमापुरी इलाके में डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला  (image social media)

Firozabad News: थाना मटसेना क्षेत्र एक्सप्रेस वे पर आयशर कैंटर की हुई स्लीपर बस से टक्कर, एक की मौत, नौ घायल हो गए जिसमें दो की हालत नाजुक होने के चलते आगरा रैफर किया गया।

बताया गया थाना मटसेना क्षेत्र एक्सप्रेस वे पर आयशर कैंटर और स्लीपर बस की टक्कर हो गई, जिसमें आयशर कैंटर सवार इटावा के यदुवंश नगर निवासी वर्षीय राजीव यादव पुत्र होरीलाल की मौत हो गई, जबकि उसका साथी सचिन गम्भीर घायल हो गया, बस की अन्य सात सवारियाँ घायल हो गई, कुल नौ घायलो को जिला अस्पताल लाया गया जिनमे दो घायल सचिन और अब्दुल सगीर को हालत नाजुक के चलते आगरा रैफर किया गया, बाक़ी अन्य घायलो को मामूली चोट होने पर प्राथमिक उपचार दिया गया, उसके बाद वे अपने गंतव्य को निकल गए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रख्वाया गया है।

दिनांक 2 सितंबर 2022 को कंटेनर नंबर यूपी 16 सीटी 1578 जो ग्रेटर नोएडा से ब्रांड लेकर लखनऊ जा रहा था जिसे चालक राजीव कुमार निवासी भरथना क्षेत्र इटावा चला रहा था तथा साथ में सचिन निवासी इटावा उपरोक्त बैठा हुआ था। किलोमीटर 44+200 एलएचएस पर अचानक नींद आ जाने के कारण कंटेनर राइट साइड mat-divider पर चढ़कर आरएचएस ओवरटेकिंग लाइन में आ गई उसी समय आर एच एस से ओवर टेकिंग लाइन में रायबरेली से आकर दिल्ली जाने वाली बस नंबर यूपी 22 AT 2876 जिससे चालक मोहम्मद सलीम निवासी बुलंदशहर चला रहा था कंटेनर से टकराते हुए मध्य डिवाइडर पर खड़ी हो गई । बस में लगभग 60 सवारियां थी। टकराने से चालक घायल हो गया तथा साथ में बैठी 4 सवारियों के साधारण चोटे आई जिन्हें चालक के साथ डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल फिरोजाबाद भेजा गया।

घायलों को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया

कैंटर चालक एवं परिचालक जो गंभीर रूप से घायल हैं निकालकर एंबुलेंस से डिस्टिक हॉस्पिटल फिरोजाबाद भेज दिया गया है कंटेनर को सीधा करके हटाया जा रहा है । दूसरी बस सवारियों को लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है । जिन्हें गंतव्य की ओर रवाना कर दिया जाएगा दोनों साइड से ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है। एलएचएस क्लियर है। आरएचएस क्लियर किया जा रहा है। मौके पर प्रमोद कुमार राय थानाध्यक्ष मठ सेना मय फोर्स, आलोक मिश्रा, निरीक्षक रेंडम चेकिंग जनपद फिरोजाबाद, थाना नसीरपुर का पर्याप्त पुलिस बल, पीआरवी 652, क्यूआरटी थाना नसीरपुर, पीआरबी 667 थाना मठ सेना, सहकार एंबुलेंस 54 एट प्रजेंट2 1 किलोमीटर, सहकार दो, यूपीडा 5, पीएनसी सेफ्टी टीम एवं सेफ्टी क्रेन, श्रीमान मुख्य सुरक्षा अधिकारी, प्रथम आगरा,सत्य प्रकाश राय सुरक्षा अधिकारी प्रथम के साथ में स्वयं मौके पर पहुंचकर रात कार कराया गया। क्षतिग्रस्त दोनों गाड़ियों को थाना मठ सेना भेजा जा रहा है। एलएचएस रोड क्लियर है। यातायात सुचारु रुप से चल रहा है। आरएचएस ओवर टेकिंग लाइन कबर है। जिसे अतिशीघ्र क्लियर किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त बस की सवारियों को बस नंबर यूपी 15ft 6401 के द्वारा गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है। राधा मोहन द्विवेदी सुरक्षा अधिकारी प्रथम आगरा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story