×

Firozabad: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो हादसे, एक की मौत, तीन घायल

Firozabad: सोमवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

Brajesh Rathore
Published on: 6 Jun 2022 3:44 PM IST
Firozabad News
X

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा। 

Firozabad: सोमवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow express way) पर अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

हरियाणा से लखनऊ लेकर जा रहा था इलेक्ट्रॉनिक का सामान

जानकारी के अनुसार गोयला खुर्द थाना बाबू जी जिला पानीपत हरियाणा निवासी चालक मनीष पुत्र जग महेंद्र सिंह अपनी कंटेनर से हरियाणा से लखनऊ इलेक्ट्रॉनिक का सामान लेकर जा रहा था। साथ में उसके परिचालक दीपक कुमार पुत्र सिंह निवासी हटवाड़ा थाना समालखा पानीपत हरियाणा था।


तड़के सुबह 4:00 बजे कंटेनर जैसे ही थाना नसीरपुर 54 किलोमीटर पर पहुंचा ही था कि तभी आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया जिसमें परिचालक दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। चालक मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गाड़ी में फंसे चालक परिचालक को निकाला और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।


एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े कंटेनर में घुसी कार

वहीं, दूसरा हादसा सोमवार सुबह 9 बजे थाना नगला खंगार के 63 किलोमीटर पर हुआ। जहां आगरा से औरैया जा रही हुंडई आई i20 कार एक्सप्रेस वे के किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी, जिसमें गाड़ी चला रहे ऋषि पाठक पुत्र प्रमोद पाठक निवासी हरि सिंह पुर थाना कुठौंद जिला जालौन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, उनके साथ बैठे रंजीत पुत्र यादराम निवासी अजीतपुर को थाना कोसीकला जिला मथुरा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीड़ा व थाना पुलिस ने गाड़ी में फंसे हुए घायलों को निकाल कर सैफई पीजीआई में भर्ती कराया है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story