×

Firozabad News: दुलहन मिलन की राह तकती रही, दूल्हा मोबाइल लूट में गया जेल

Firozabad News: शिकोहाबाद थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Brajesh Rathore
Published on: 8 Dec 2022 5:15 PM IST
Firozabad News
X

पुलिस के साथ पकड़े आरोपी। 

Firozabad News: शिकोहाबाद थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त पल्सर वाइक और मोबाइल बरामद किये हैं। इसमें एक अंकु्र की चार दिसंबर को शादी थी। पांच दिसंबर को बारात दुल्हन लेकर घर लौटी और आठ दिसंबर को पुलिस ने दूल्हे को लूट में गिरफ्तार कर लिया। दुलहन विदाई से पूर्व अपने पति से मिलने का इंतजार करती रही, लेकिन उसे पति से मिले बिना ही अपने पीहर जाना पड़ा।

ये है मामला

प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार सायं छीछामई रोड पर एक बाइक सवार दो युवकों ने एक छात्र का मोबाइल लूट लिया। जिसके बाद पीड़ित छात्र थाना पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मात्र 12 घंटे के भीतर बृहस्पतिवार सुबह छीछामई पुल के समीप नहर पटरी से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पुलिस ने लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया। एसएचओ ने बताया कि मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के नगला शीशम निवासी रामगोपाल बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र जो मोहल्ला खेड़ा में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई कर रहा है। बुधवार सायं स्टेशन रोड़ृ से मोबाइल लूट लिया था। घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों मोबाइल लुटेरों को दबोच लिया और उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल तथा लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली। पुलिस ने पकड़े गये युवकों के नाम आशीष और अनिकेत उर्फ अंकुर बघेल निवासी नगला जाट थाना जसराना बताया है।

आठ दिसंबर को पुलिस ने दूल्हे को लूट में किया गिरफ्तार

एसएचओ ने बताया कि इसमें एक लुटेरा अंकु्र की चार दिसंबर को शादी थी। पांच दिसंबर को बारात दुल्हन लेकर घर लौटी और आठ दिसंबर को पुलिस ने दूल्हे को लूट में गिरफ्तार कर लिया। युवक ने बताया कि बृहस्पतिवार को उसकी पत्नी के परिजन विदा कराने बेटी की ससुराल आए हुए हैं। लेकिन दामाद के कारनामा सुन कर वह सभी लोग दंग रह गये। बेटी बिदा से पूर्व अपने पति से मिलने की इच्छा लिए उसका इंतजार करती रही, लेकिन बिना पति से मिले ही उसे अपने पीयर जाना पड़ा। दामाद के कारनामे उसकी ससुराल में भी चर्चा बने।

पहले भी कर चुके हैं घटनाएं

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये युवक पूर्व में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि लूट करने के उद्देश्य से ही उन्होंने नई पल्सर बाइक खरीदी थी। जिससे घटनाओं को अंजाम देने के बाद आसानी से पुलिस से बच कर भाग सकें। उप निरीक्षक पुष्पेंद्र द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story