Firozabad: ग्लास फैक्ट्री में उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे प्रोफेसर रामगोपाल, कांच के प्रोडक्ट के बारे ली जानकारी

Firozabad: समाजवादी पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल आज फिरोजाबाद में उसायनी स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आगमन हुआ।

Brajesh Rathore
Published on: 24 July 2022 2:15 PM GMT
Firozabad News
X

SP General Secretary Professor Ramgopal| (Social Media)

Firozabad: समाजवादी पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल (Samajwadi Party General Secretary Professor Ramgopal) आज फिरोजाबाद में उसायनी स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आगमन हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर रामगोपाल ने कांच के प्रोडक्टों को भी निहारा देखा परखा एवं उनके बारे में जानकारी ली। इस दौरान फैक्ट्री परिसर के बाहर वृक्षारोपण फावड़ा चलाकर गड्ढा भी खोदा गया।

पीड़ित मृतक के परिजनों से मिले प्रोफेसर

फिरोजाबाद आगमन के दौरान प्रोफेसर ने शिकोहाबाद विधानसभा (Shikohabad Assembly) में हुई हत्या के पीड़ित मृतक के परिजनों से भी मिले। बरकतपुर पहुंचे प्रोफेसर ने मृतक परिजनों को सांत्वना दी और उनका ठाठ ढाढस बंधाया। उनके आगमन के दौरान सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव जसराना विधायक सचिन यादव शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव सपा जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल सहित कई सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम के दौरान जे एस यूनिवर्सिटी के चांसलर सुकेश यादव, वाईस चांसलर पी एस यादव उनके साथ मौजूद रहे।

महंगाई के मुद्दे पर बोले प्रोफेसर

मीडिया से हुई बातचीत के दौरान महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए प्रोफेसर ने कहा सरकार ने मुंह से निवाला और बच्चों से दूध भी छीन लिया। उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था पर प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा मुख्यमंत्री जी खुद क्राइम मुक्त नहीं है प्रदेश क्राइम मुक्त क्या होगा। राष्ट्रीय स्तर पर भंग कार्यकारिणी को कब तक तैयार किया जाएगा तो बताया बहुत जल्द पदों का बटवारा कर दिया जाएगा और कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी जाएगी।

प्रोफेसर रामगोपाल सिंह से उनका गुरु शिष्य का नाता: फैक्ट्री मालिक

फैक्ट्री मालिक ने बातचीत के दौरान बताया प्रोफेसर रामगोपाल सिंह से उनका गुरु शिष्य का नाता है और यह कार्यक्रम पार्टी से संबंधित नहीं बल्कि पर्सनल कार्यक्रम था जिसमे समाज के कई लोग शामिल रहे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story