TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Firozabad News: दिव्यांग बच्चों व अभिभावकों के प्रोत्साहन के लिए बहुउद्देश्यीय शि‌विर का आयोजन

Firozabad News Today: मण्डलायुक्त आगरा के निर्देशन में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार विकास खण्ड जसराना पर बहुउद्देश्यीय कैम्प का आयोजन किया गया

Brajesh Rathore
Published on: 11 Nov 2022 7:09 PM IST
Firozabad News
X

दिव्यांग बच्चों व अभिभावकों के प्रोत्साहन के लिए शिविर आयोजित। 

Firozabad News: मण्डलायुक्त आगरा के निर्देशन में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार विकास खण्ड जसराना (Development Block Jasrana) पर बहुउद्देश्यीय कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग प्रमाणपत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विभिन्न काउंटर लगाए गए।

कैम्प में कुल 113 बच्चों ने किया प्रतिभाग

कैम्प में कुल 113 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए कुल 76 बच्चों का पंजीकरण हुआ। प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों का डॉक्टर्स की मेडिकल बोर्ड टीम द्वारा परीक्षण किया गया। मेडिकल बोर्ड द्वारा 71 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किये गये, जिसमें 18 बच्चों का पंजीकरण आधार कार्ड के लिए हुआ। जबकि 09 बच्चों को आधार प्रमाणपत्र जारी किया गया। उपकरण के लिए सात बच्चों का पंजीकरण हुआ। 36 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

अभिभावकों व कर्मचारियों का किया आभार व्यक्त

कार्यक्रम के अंत में खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा ने सभी अभिभावकों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर की। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन के कुशल निर्देशन में विकास खण्ड के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगन से कार्य किया।

इस मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्णमोहन सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मनोज शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजकुमार, अजय पांडेय जिला समन्वयक-समेकित शिक्षा, समस्त एआरपी, समस्त स्पेशल एजुकेटर्स आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश राजपूत जिला महामंत्री यूटा के द्वारा किया गया।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story