×

Firozabad: सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव बोले- सरकार बनने के पहले दिन से ही शुरू करेंगे पुरानी पेंशन

Firozabad: सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्तार अंसारी के बेटे के व्यान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

Brajesh Rathore
Report Brajesh RathorePublished By Vidushi Mishra
Published on: 7 March 2022 5:06 PM IST
Firozabad: सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव बोले- सरकार बनने के पहले दिन से ही शुरू करेंगे पुरानी पेंशन
X

Firozabad: हिंदुस्तान की शिक्षा व्यवस्था पूरी दुनिया में सबसे अच्छी है। लेकिन यहां सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूलों की फीस में असमानता है। अगर प्राइवेट स्कूल संचालक फीस कम कर दें, तो मध्यम वर्ग के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के पहले दिन ही पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर दी जायेगी। इस पर कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों और कर्मचारियों ने तालियां बजा कर उनका स्वागत किया।

सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्तार अंसारी के बेटे के व्यान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कभी मुख्तार अंसारी से नही मिले बो उसके बेटे से क्या मिलेंगे फर्जी ओर झूठ बताया।

पूर्वांचल चुनाव में पूरी भाजपा लगी वहां भाजपा का सूपड़ा साफ हो जायेगा मोदी शाह लगे वहां भाजपा को कोई सीट नही मिलेंगी दस तारीफ के बाद सपा सरकार बनेगी।

उक्त विचार हाईवे स्थित जेएस सिटी में खुले सेठ एम.आर जयपुरिया स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचवि और राज्य सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि एक महत्वपूर्ण संस्थान हमारे यहां प्रारंभ हो रहा है। शिक्षा के गिरते स्तर पर उन्होंने चिंता व्यक्त की।

उन्होंने सभी शिक्षाविदों को चेताया कि अगर शिक्षा में सुधार नहीं किया तो युवा सिपाही भी नहीं बन पायेगा। सरकारी नौंकरी लिखित परीक्षा आधारित कर दी गई हैं। अंत में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। संचालन जेएस विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. गौरव यादव ने किया।

इस अवसर पर जयपुरिया स्कूल के ग्रुप निदेशक कनक गुप्ता, जेएस विश्वविद्यालय के सस्थापक जगदीश यादव, डॉ. पीएस यादव, चेयरपर्सन डॉ. गीता यादव, डॉ. प्रखर यादव, हिमांशु यादव, अशोक यादव, शिव पांडेय, एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, धर्मेंद्र यादव, अब्दुल वाहिद, सुखेंद्र यादव, योगेश गर्ग, डॉ. राघवेंद्र यादव, डॉ. दिनेश यादव के अलावा अन्य सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story