×

Firozabad News: युवक का गला रेतकर शव को नहर में फेंकने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Firozabad News: 9 जनवरी 2023 को रामचंद्र पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम परौली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद द्वारा तहरीर दी गई थी. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके पुत्र रोशनलाल उम्र करीब 35 वर्ष की दिनांक 8 जनवरी 2023 को हत्या कर दी थी।

Brajesh Rathore
Published on: 13 Jan 2023 4:45 PM IST
X

Firozabad Police arrested three accused who strangled the youth 

Firozabad News: जनपद फिरोजाबाद में थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों ने युवक का गला रेत कर शव को नहर में फेंक दिया था।

आपको बता दें कि 9 जनवरी 2023 को रामचंद्र पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम परौली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद द्वारा तहरीर दी गई थी. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके पुत्र रोशनलाल उम्र करीब 35 वर्ष की दिनांक 8 जनवरी 2023 को हत्या कर दी थी। जिसका शव नगला सुंदर व रुधऊ के बीच सूखी नहर चौकी ब्रह्मदेव थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद में पड़ा हुआ मिला।

वादी की तहरीर के आधार पर नारखी पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की। उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करने वालों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित की गई। जिसके बाद थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story