कानपुर से किडनैप की गई बच्ची को फिरोजाबाद पुलिस ने किया बरामद, परिजनों से मिली मासूम

By
Published on: 7 March 2017 5:40 AM GMT
कानपुर से किडनैप की गई बच्ची को फिरोजाबाद पुलिस ने किया बरामद, परिजनों से मिली मासूम
X

फिरोजाबाद: कानपुर स्टेशन से किडनैप की गई 3 साल की बच्ची को फिरोजाबाद पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्ची को किडनैप कर लाने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया और चाइल्ड लाइन संस्थान ने बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

-फिरोजाबाद की थाना नारखी पुलिस ने गांव वालों की सूचना पर नगला अमान से कल्लू नाम के एक व्यक्ति के कब्जे से 3 वर्षीय बच्ची रूही को बरामद कर लिया है।

-3 मार्च से लापता रूही को कल्लू कानपुर रेलवे स्टेशन से किडनैप कर के लाया था और फिरोजाबाद में अपने घर रखे हुए था।

-हालांकि कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बच्ची को चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया।

-चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति ने मिलकर बच्ची के परिजनों को ढूंढ निकाला और आज परिजनों को बुलाकर बच्ची उनके हवाले कर दी।

जीआरपी पुलिस ने दिखाई थी लापरवाही

-पूरे मामले में जीआरपी पुलिस की घोर लापरवाही रही है जीआरपी पुलिस कानपुर ने बच्ची के परिजनों की एफआईआर तक दर्ज नहीं की।

-अगर जीआरपी पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती, तो शायद बच्ची को ढूंढ निकालने में अधिक सहूलियत होती।

-परिजनों ने तो बच्ची के मिलने की आस ही छोड़ दी थी। लेकिन संस्था के पदाधिकारियों ने बच्ची से काउंसलिंग करके उसके परिजनों का पता ढूंढ निकाला।

-चाइल्ड लाइन के सदस्य अब अपराधी कल्लू को अधिक से अधिक कार्रवाई कर जेल में ही बंद रहने की पैरवी कर रहे हैं।

-वहीं जीआरपी कानपुर को नोटिस भेजकर एफआईआर ना लिखने की वजह भी पूछेगी।

Next Story