×

Firozabad Road Accident: चालक की नींद ने कराया हादसा, छह की हुई मौत, 40 घायल

Firozabad News: हादसे में 22 यात्री गंभीर रूप से घयाल, मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर के सैफई हॉस्पिटल भिजवाया।

Brajesh Rathore
Published on: 14 Dec 2022 9:53 AM IST (Updated on: 14 Dec 2022 10:37 AM IST)
Firozabad News
X

Road Accident in Firozabad  (photo: social media )

Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार की तडके बस के चालक को नींद आने पर आगे जा रही डीसीएम से बस की ‌भिडंत हो गई। भिडंत के बाद बस नीचे गिर गई। सवारियों से भरी बस के नीचे गिरने से चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में यूपीडा की राहत टीम के साथ थाना नगला खंगर एवं नसीरपुर से पुलिस फोर्स पहुंचा और घायलो को उपचार के लिए सैफई भेजा गया। वहीं हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। डीसीएम का चालक फरार हो गया है। स्लीपर कोच बस ल‌ुधियाना से सवारियां लेकर रायबरेली जा रही थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के पत्थर संख्या 61 पर बस के चालक को झपकी आने के कारण बस आगे जा रही डीसीएम से टकरा गई। बस के टकराने पर जहां सवारियों में चीखपुकार मच गई वहीं अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना पुलिसों के साथ एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। वहीं हादसे में मृत एक महिला, एक बच्चा एवं चार पुरुषों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

यह लोग हुए हैं घायल

फ़िरोज़ाबाद। बबलू पुत्र बिंदादीन, बालक पुत्र श्री पाल, संतोष पुत्र श्री पाल, रामप्रसाद पुत्र शिव कुमार, संतोष पुत्र नन्हे निवासीगण निवासी परसाखेड़ा जाना मोराबा जिला उन्नाव, सुरजीत पुत्र राम चरण निवासी राजापुर कर्वी चित्रकूट, श्रीमती ज्योति पत्नी पाल निवासी किदवई नगर कानपुर, अजय पुत्र मोहन लाल कु रेसभा पुत्री मटरू निवासी कटवा थाना खागा जिला फतेहपुर, कुमारी रोशनी पुत्री मटरू, श्रीमती चंदा देवी पत्नी राम चरण, रामशरण पुत्र राजाराम, सुनील पुत्र गंगा दिन निवासी कोसंबी थाना असोथर जिला फतेहपुर, कुमारी अनन्या पुत्री सुनील, रामप्रवेश पुत्र राम प्रसाद निवासी इलाकुटबा थाना महाराजगंज जिला रायबरेली, श्रीमती नीलम पत्नी बहादुर निवासी मोहनगंज थाना किदवई रायबरेली, सोनू पुत्र सूरज लाल निवासी परसाखेड़ा थाना मौरावां उन्नाव, राकेश पुत्र परमेश्वर, राहुल पुत्र सूरज लाल, श्रीमती किरण पत्नी पंकज, गणेश पुत्र जगन्नाथ निवासी बाज खेड़ा थाना मौरावा उन्नाव, दीपू पुत्र राधेलाल निवासी शिवराज खेड़ा थाना मौरावा जिला उन्नाव घायल है।

इनकी हुई है मौत

शिकोहाबाद। श्रीमती रीना पत्नी सुनील निवासी कोसंबी थाना असोथर जिला फतेहपुर उम्र 22 वर्ष, आयांश पुत्र सुनील निवासी कोसंबी थाना असोथर जिला फतेहपुर उम्र 15 माह एवं चार मृतक अभी अज्ञात है।

सीएम ने व्यक्त किया दुःख

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद फिरोजाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। डीएम - एसपी को शीधऱ पहुंचने और हर मदद के निर्देश दिए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story