×

Firozabad news: प्रेम संबंधों में गई थी बबलू की जान, ब्लैकमेलिंग बनी काल, प्रेमिका सहित चार जेल भेजे गए

Firozabad news: एसपी ने बताया कि बबलू की हत्या प्रेमसंबंध में हुई थी। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका समेत उसके पति, भाई और देवर को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।

Brajesh Rathore
Published on: 20 Nov 2022 5:24 PM IST
Firozabad news
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी                

Firozabad news: शिकोहाबाद में सात दिन पूर्व दिखतौली गांव के समीप प्रतापपुर रोड़ पर बोरे में मिली लाश का रविवार को एसपी ग्रामीण रण विजय सिंह ने खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि बबलू की हत्या प्रेमसंबंध में हुई थी। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका समेत उसके पति, भाई और देवर को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।

एसपी ग्रामीण ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 14 नवंबर को दिखतौली गांव के समीप बोरे में बंद युवक की लाश मिली थी। जिसकी शिनाख्त 19 नवंबर को बबलू सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी मरैहियां थाना लोरिया पश्चिमी चंपारन बिहार के रूप में हुई। मृतक के भाई अभय सिंह की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई। जिससे पता चला कि 13 नवंबर को बबलू का मोबाइल कटरा मीरा में आकर बंद हुआ है। जिससे साफ हुआ कि हत्या का संबंध शिकोहाबाद से है। 19 को जब मृतक के परिजन शिकोहाबाद पहुंचे तो उनसे पूछताछ पर पता चला कि बबलू अक्सर शिकोहाबाद आता रहता था। यहां निवासी एक महिला से फोन पर बात भी करता था। इस आधार पर पुलिस ने ओमनगर निवासी महिला ज्योती के बारे में जानकारी हुई।

बीती रात पुलिस ने दबिश देकर महिला के भाई शेखर उर्फ बृजेश पुत्र महेश निवासी मोहल्ला कटरा मीरा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल लोहे के पाइप एवं टाटा मैजिक लोडर वाहन एवं मृतक का आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद कर ली। पुलिस ने चारों आरोपी बौबी, राजकुमार और ज्योती निवासी ओम नगर मैनपुरी चौराहा और शेखर उर्फ बृजेश पुत्र कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

शादी के लिए ब्लैकमेलिंग करने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी

एसपी ग्रामीण ने बताया कि बबलू की ज्योती से मित्रता कासगंज निवासी युवक के जरिये हुई थी। यह युवक ज्योती का रिश्तेदार है और विभाड़ी में बबलू के साथ काम करता था। उसने ही बबलू को ज्योती का नंबर दिया था। जिसके बाद दोनों की बातें शुरू हुईं और धीरे-धीरे एक दूसरे के नजदीक पहुंच गए। इस बीच बबलू ने ज्योती की कुछ अश्लील फोटो भी बना लीं। ज्योती ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को बबलू से छिपाया। दोनों में प्यार परवान चढ़ा तो बबलू महिला से शादी करने पर अड़ गया। जब उसने शादी से ना नुकर की तो उसे ब्लेक मैल करने लगा। जिसके बाद ज्योती परेशान रहने लगी। जानकारी होने पर महिला ने अपने पति, भाई और देवर के साथ मिल कर बबलू को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। 13 नवंबर को उसे फोन कर घर बुलाया और खाना खिला कर सुला दिया। सोते में ही महिला के पति बोबी और भाई शेखर ने बबलू के सिर में सरिया से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसे चादर में लपेटा और बोरों में भरकर महिला के देवर राजकुमार की गाड़ी लोडर वाहन में रख कर लाए और दिखतौली के समीप खंती में फेंक कर बौबी और शेखर दोनों इटावा रोडवेज बस में बैठ कर चले गये।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story