×

Firozabad News: दो साल से चल रहा है युवक का उपचार, गरीब रथ में युवक की हालत बिगड़ी, हो गई मौत

Firozabad News: स्टापेज ना होने पर भी युवक की हालत बिगड़ने की सूचना पर ट्रेन को रोका गया। लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

Brajesh Rathore
Published on: 6 Nov 2024 6:58 PM IST
Firozabad News ( Pic- News Track)
X

Firozabad News ( Pic- News Track) 

Firozabad News: जिले के शिकोहाबाद। एक युवक की गरीब रथ एक्सप्रेस में ही सांसे थम गईं। सूचना पर शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस पांच मिनट तक रुकी रही। स्टापेज ना होने पर भी युवक की हालत बिगड़ने की सूचना पर ट्रेन को रोका गया। लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को एंबुलेंस से अपने गांव झारखंड ले गये।

झारखंड के थाना डेयरी इवान क्षेत्र के गांव सिलेहड़ी खरीद मंडोर निवासी 18 वर्षीय प्रिंस कुमार पुत्र अशोक साह गरीब रथ से पिता-पुत्र दिल्ली जा रहे थे। इटावा निकलते ही प्रिंस की हालत बिगडने लगी। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। ट्रेन का स्टापेज ना होने पर भी ट्रेन को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेन के रुकते ही आरपीएफ के कर्मचारी कंपार्टमेंट में पहुंचे और बीमार युवक को लेकर संयुक्त जिला चिकित्सालय लाए। इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता अशोक साह पर पैसे ना होने के कारण उन्हें शव को गांव ले जाने के लिए अपने भाई को दिल्ली से बुलाना पड़ा। जब वह शिकोहाबाद पहुंचे, तब एंबुलेंस से शव को अपने गांव सिलेहड़ी के लिए देर रात रवाना हुए।

मृतक के पिता ने बताया कि प्रिंस की दो साल से नस की समस्या है। उसका दिल्ली में उपचार चल रहा है। बुधवार सुबह जब वह दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस से जा रहे थे, तभी सुबह पांच बजे ट्रेन में हालत खराब हो गई। जिसके बाद ट्रेन को शिकोहाबाद रुकवाया और संयुक्त चिकित्सालय लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story