×

Firozabad News: अधिवक्ताओं का नायब तहसीलदार ब्रजराज सिंह के खिलाफ जोरदार विरोध, न्यायिक पद के दुरुपयोग का लगा आरोप

Firozabad News : नायब तहसीलदार ब्रजराज सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं की आवाज तेज होती जा रही है। अधिवक्ता 5 फरवरी से लगातार बिना किसी विश्राम के अपने आंदोलन को पूरे जोश के साथ जारी रखे हुए हैं।

Brajesh Rathore
Published on: 5 March 2025 6:09 PM IST
Firozabad News
X

Advocates protest against Naib Tehsildar Brajraj Singh accused of misuse of judicial position (Photo: Social Media)

Firozabad News: नायब तहसीलदार ब्रजराज सिंह के खिलाफ अधिवक्ताओं की आवाज़ दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है। वादकारियों के हित में अधिवक्ता 5 फरवरी से लगातार बिना किसी विश्राम के अपने आंदोलन को पूरे जोश के साथ जारी रखे हुए हैं। 28 दिन गुजरने के बाद भी अधिवक्ताओं का जोश कम नहीं हुआ है। बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के कार्यालय के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा और नायब के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

ब्रजराज सिंह नायब तहसीलदार ने न्यायिक पद का किया दुरुपयोग

अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायालय न्याय का मंदिर होता है, लेकिन ब्रजराज सिंह नायब तहसीलदार ने अपने न्यायिक पद का दुरुपयोग करके इस मंदिर को दूषित कर दिया है। जब एक पीड़ित व्यक्ति न्याय की उम्मीद लेकर न्यायालय आता है और न्याय देने वाला व्यक्ति न्याय के बदले मोटी रकम की मांग करता है, तो पीड़ित को न्याय कहां मिलेगा? यही स्थिति ब्रजराज सिंह नायब तहसीलदार के न्यायालय में है। उनके पास तहसीलदार न्यायिक का अतिरिक्त चार्ज है, जिसका उन्होंने पिछले 5 महीनों से दुरुपयोग किया है।

सेवा से मुक्त करने की मांग

विरोध प्रदर्शन के दौरान उम्मेदबाबू महासचिव ने कहा कि जो व्यक्ति न्याय के मंदिर को दूषित कर रहा है, उसे सेवा से मुक्त किए बिना आंदोलन को समाप्त नहीं किया जाएगा। उनका आरोप था कि ब्रजराज सिंह न्यायिक पद पर रहने योग्य नहीं हैं, क्योंकि वे डायरेक्ट भर्ती के बजाय प्रमोशन से नायब तहसीलदार बने हैं और नायब पद की उचित ट्रेनिंग नहीं ली है। सरकार को उन्हें उनके मूल पद पर वापस भेज देना चाहिए।

हरिओम यादव, वार अध्यक्ष ने बताया कि उनकी वार्ड ने सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर इस मामले की जांच कराने और ब्रजराज सिंह को सेवा से मुक्त करने की मांग की थी। अब यह ज्ञापन रजिस्टर्ड डाक से लखनऊ स्थित सरकार के मुखिया और रेवेन्यू बोर्ड को भेजा गया है, और उम्मीद है कि सूबे के मुखिया इस पर कार्रवाई करेंगे।

ये रहें मौजूद

विरोध प्रदर्शन में राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, कपिल श्रीवास्तव, विनय यादव, गोरव यादव, रवीन्द्र राजपूत, पवन यादव, अश्विनी यादव, कृष्ण औतार यादव, धीरेन्द्र सिंह, के.पी. सिंह, महेश कुलश्रेष्ठ, शशीवीर सिंह, राजेश यादव, रामकिशोर राजपूत, अखिलेश यादव, पंकज वघेल, पीयुष यादव, अनिल शर्मा, अजय शाक्य, प्रदीप यादव, सुनील श्रीवास्तव, विनोद यादव, जयकुमार, रक्षपाल सिंह, श्यामबाबू, अवनीश यादव, सर्वेश यादव, शिवकुमार शर्मा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story