×

Firozabad News: युवक की मौत के बाद परिजनों का बवाल, सड़क जाम कर लगाया हत्या का आरोप

Firozabad News: घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। लोग सड़क के किनारे जमे हुए थे।

Brajesh Rathore
Published on: 3 Nov 2024 10:23 PM IST
Firozabad News
X

Firozabad News

Firozabad News: यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले में एक युवक की हुयी मौत के वाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने SP सिटी कार्यालय के सामने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोप लगाया युवक की हत्या की गयी है। इस मामले में पुलिस ने परिजनो को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। सड़क जाम हंगामा कर रहे लोग मृतक रानू उर्फ़ सतेन्द्र के परिजन थे और उन्होंने एसपी सिटी कार्यालय के पास हाइवे की सड़क पर रविवार की शाम शव को रखकर जाम लगा दिया और हंगामा किया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि रानू पड़ोसी लोकेश शर्मा के साथ शनिवार शाम को गया था, उसके बाद लापता हो गया। तलाश करने पर भी नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि पैसों को लेकर हत्या कर शव थाना रामगढ क्षेत्र में डाल दिया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है। खबर लिखे जाने तक लोग सड़क के किनारे जमे हुए थे। पुलिस समझा बुझाकर अंत्येष्टि के लिए परिजनों को मनाने का प्रयास कर रही थी। जवान लड़के की मौत से परिजन बेहद सदमे में हैं और इस तरह से लाश मिलने से उनके मन में जबर्दस्त आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या और अन्य कारणों की जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच करके अभियुक्तों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story