×

'औरंगजेब ने उतने मंदिर नहीं तोड़े...जितने बौद्ध स्तूप शंकराचार्य के अनुयायियों ने तोड़े', बोले रामगोपाल यादव

Firozabad News: सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, 'आज केंद्र में बैठी सरकार ऐसे कानून बना रही है जिससे लोगों के मौलिक अधिकार खत्म हो रहे हैं। उक्त मामले में सर्वोच्च अदालत भी खामोश है।

Brajesh Rathore
Published on: 24 Feb 2024 10:44 PM IST
Firozabad News
X

प्रो रामगोपाल यादव (Social Media)

Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र के निजामपुर गडूमा में शनिवार (24 फरवरी) को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जितने बौद्ध स्तूप शंकराचार्य के अनुयायियों ने तोड़े हैं, उतने तो मंदिर औरंगज़ेब ने भी नहीं तोड़े।'

प्रो रामगोपाल यादव ने आगे कहा, 'वर्तमान समय में आउटसोर्सिंग, संविदा के माध्यम से लोगों का आरक्षण छीना जा रहा है। ऐसे कानून बन रहे हैं जो देश की जनता को मौलिक अधिकार देते थे।'

'भगवान बुद्ध ने हिन्दू समाज की कुरीतियों को दूर किया'

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने संत रविदास जयंती पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दलित समाज के लोगों ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत किया। अपने संबोधन में सपा महासचिव ने कहा कि, 'भगवान बुद्ध ने हिन्दू समाज में फैली कुरीतियों, भेदभाव, छुआछूत को दूर किया। वैसे ही लोग फिर से सत्ता में सामने आ रहे हैं। औरंगज़ेब से सौ गुना अधिक बौद्ध स्तूपों को शंकराचार्य के अनुयायियों ने तोड़ा।'

बीजेपी सरकार छोटी-छोटी नौकरियों को खत्म कर रही

सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने आगे कहा, 'आज केंद्र में बैठी सरकार ऐसे कानून बना रही है जिससे लोगों के मौलिक अधिकार खत्म हो रहे हैं। उक्त मामले में सर्वोच्च अदालत भी खामोश है। उन पर सत्ता का ऐसा दबाव है कि वह भी कुछ नहीं कर पा रही। भाजपा सरकार छोटी-छोटी नौकरियों को भी खत्म कर रही। वह आउटसोर्स और ठेके पर कर्मचारियों को रख रही है। ऐसे में आरक्षण का लाभ भी खत्म हो रहा है।'

सपा की उपलब्धियों का बखान

उन्होंने अपने भाषण में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। रामगोपाल यादव ने सपा की उपलब्धियों का बखान किया। वहीं, केंद्र और राज्य सरकार को नौकरी, किसान, युवा के मुद्दे पर जमकर घेरा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम सिंह जाटव ने की।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस दौरान संतोष यादव, विजेंद्र सिंह ठेकेदार, गौरव यादव प्रदेश सचिव, बीरी सिंह प्रधान, जिला अध्यक्ष पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टीटू, रविंद्र सिंह जाटव, नरेंद्र सिंह सुमन, कुलदीप सुमन, राहुल यादव, शांति यादव, नगर अध्यक्ष सुनील, संजय समर्थ आदि लोग मौजूद रहे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story