×

Firozabad News: शादी का झांसा देकर किया गर्भवती, पीड़िता पहुंची युवक के घर, किया हंगामा

Firozabad News: युवती युवक के घर गांव में पहुंच गई। पूरी रात दरवाजे के बाहर बैठी रही, लेकिन युवक के घरवालों ने उसे घर में नहीं घुसने दिया।

Brajesh Rathore
Published on: 7 Nov 2024 8:45 PM IST
Firozabad News: शादी का झांसा देकर किया गर्भवती, पीड़िता पहुंची युवक के घर, किया हंगामा
X

शादी का झांसा देकर किया गर्भवती   (photo: social media )

Firozabad News: जनपद एटा की रहने वाली एक युवती आगरा में एसएससी की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसकी जानकारी थाना शिकोहाबाद के एक गांव निवासी युवक से हो गई। इस बीच दोनों एक दूसरे के नजदीक हो गये। आरोप है कि विगत दो वर्ष से दोनों एक ही रूम में लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। युवक ने युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। ज्यादा कहने पर युवती ने शादी को रजिस्टर भी करा दिया। इस दौरान युवती दो माह की गर्भवती भी हो गई।

जब युवक के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शादी मानने से इंकार कर दिया। बुधवार को युवती युवक के घर गांव में पहुंच गई। पूरी रात दरवाजे के बाहर बैठी रही, लेकिन युवक के घरवालों ने उसे घर में नहीं घुसने दिया।

पीड़िता ने डीआईजी से मामले की शिकायत की

दो माह की गर्भवती युवती बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव नगला सुंदर में पहुंची। उसने अपने पति के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसके परिजनों ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर युवती पूरी रात घर के बाहर दरवाजे पर बैठी रही। लेकिन किसी भी व्यक्ति का दिल नहीं पसीजा।

इसके बाद बृहस्पतिवार को युवती थाने पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पीड़िता का आरोप है कि उसने युवक से कोर्ट में शादी कर ली है। विगत दो साल से वह पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं। वह दो माह की गर्भवती है। जब उसने पति को इसकी जानकारी दी तो उसके परिवार के लोग उसे घर में रखने के लिए तैयार नहीं है। इस मामले में युवती डीआईजी से भी मिल चुकी है और उन्होंने उसे न्याय कराने का आश्वासन दिया है।

पीड़िता का आरोप है कि युवक का चाचा एक राजनीतिक पार्टी में प्रदेश स्तर का पदाधिकारी है। जिसकी वजह से वह उसे पति के साथ नहीं रहने दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसका चाचा उससे दहेज में पिता की संपत्ति में से आधा हिस्सा मांग रहा है। जबकि उसका पति उसे रखने के लिए तैयार है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति के चाचा ने उसके पति को प्रताड़ित किया है, जिसकी बजह से वह उसे साथ नहीं रख रहा है।

पीड़िता ने प्रभारी निरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि एक एटा की लड़की जो आगरा में तैयारी कर रही थी। उसके नगला सुंदर निवासी युवक से संबंध हो गये। दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बैठा कर समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में एटा में सुलह समझौता केंद्र में भी मामला विचाराधीन है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story