TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Firozabad Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल

Firozabad Road Accident: पुलिस ने आनन-फानन में बस में से सभी यात्रियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय व फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां कई घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

Brajesh Rathore
Published on: 8 Jun 2024 7:40 AM IST
Firozabad Road Accident
X
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज (Pic: Newstrack)

Firozabad Road Accident: फिरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह करीब तीन बजे श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 65 यात्रियों में से लगभग 40 यात्री घायल हो गए। ये हादसा नसीरपुर थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 51 के पास में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर मौजूद कर्मचारी व नसीरपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने आनन-फानन में बस में से सभी यात्रियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय व फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां कई घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया की बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी। इस वजह से यह हादसा हुआ है। सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। बस सवार वैष्णो देवी से दर्शन कर वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे। लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गये।

हादसे में ये लोग हुए घायल

पुलिस के मुताबिक घायल श्रद्धालुओं की पहचान भूषण कुमार साहू निवासी छत्तीशगढ़ पटोरा, नूतन साहू निवासी आरकार जिला बालोद थाना सनोल, भाग्य लक्ष्मी, नेमा निवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, कांति यादव, पुष्पेंद्र निवासी आमा लोरी जिला दुर्ग, गीता ठाकुर निवासी आमा लोरी, परशराम निवासी मर्रा थाना उदई जिला दुर्ग, आरती साहू निवासी रायपुर, कारती ठाकुर निवासी आमा लोरी, पुलेस्वर प्रसाद साहू निवासी रायपुर, प्रतिभा निवासी बतौरा जिला दुर्ग, तामेस्वरी निवासी आमा लोरी, विमला बाई निवासी आमा लोरी, पूर्णिमा निवासी आमा लोरी, चेतन लाल मटियारा, लष्मी मटियारा निवासी आमा लोरी, लष्मी साहू निवासी पतोरा, कामती निवासी गुण्डरदयी, जिवराखन पटेल निवासी आमा लोरी, ललिता निवासी ऊतई, पिंगला निवासी दुर्ग, रूपा साहू निवासी निवासी दुर्ग, धिरोपति निवासी मर्रा थाना उतयी, भरत निवासी आमा लोरी, नर सिंह निवासी कचान्दूर गुण्डारदेही के रूप में हुई है। सभी घायलों का जिला संयुक्त चिकित्सालय व फिरोजाबाद मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story