×

Firozabad News: जीवित का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा फर्जी वसीयत कराने में, चार के विरुद्ध प्राथमिकी

Firozabad News: शिकोहाबाद में जीवित व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर उसकी 35 बीघा जमीन की वसीयत रजिस्टर्ड करा ली। जब इसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो उसने इसकी पड़ताल की।

Brajesh Rathore
Published on: 29 Sept 2024 7:05 PM IST
Firozabad News ( Pic- Social Medai)
X

Firozabad News ( Pic- Social- Medai)

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद में जीवित व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर उसकी 35 बीघा जमीन की वसीयत रजिस्टर्ड करा ली। जब इसकी जानकारी पीड़ित को हुई तो उसने इसकी पड़ताल की। जब उसने इस संबंध में जानकारी की तो नायब तहसीलदार मदनपुर के पटल पर देखने पर पता चला कि पीड़ित की मृत्यु का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र नौ मई दर्शाकर 28 मई को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है। यह प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत देवरी प्रहलादपुर तहसील सदर कासगंज द्वारा जारी किया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीडि़त राजवीर सिंह पुत्र इंद्रपाल निवासी कटोरा बुजुर्ग ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि उसकी कृषि भूमि कटोरा बुजुर्ग में है। जो करीब 35 बीघा है। उसके नाम से उसकी समस्त चल, अचल संपत्ति की वसीयत 11 अप्रैल 2022 को तहसील सदर रजिस्ट्रार कार्यालय पर रजिस्ट्री की गई है। जो सावित्री देवी पत्नी मानपाल निवासी ग्राम प्रहलादपुर मजरा देवरी प्रहलादपुर परगना सोरों जिला व तहसील कासगंज के नाम की गई है।उसने बताया कि वसीयत लेखक रामनरेश वर्मा व बैनामा लेखक तहसील सदर कासगंज हैं। वसीयत में गवाह के तौर पर विजयपाल व मानपाल निवासी प्रहलादपुर मौजा देवरी प्रहलादपुर हैं। जिसको रजिस्ट्रार विजेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी उपनिबंधक रजिस्ट्रार कार्यालय संदर कासगंज द्वारा रजिस्टर्ड किया गया।

उक्त वसीयत के आधार पर दाखिल खारिज वाद तहसील सिरसागंज में तहसीलदार के यहां जून में प्रस्तुत किया गया। जिसमें 29 जुलाई 24 को नोटिस जारी हुआ। नोटिस मिलने पर तीन अगस्त को तहसील आकर पीड़ित ने पत्रावली तलाश की तो नायब तहसीलदार मदनपुर के पटल पर देखने पर पता चला कि उसकी मृत्यु का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर पत्रावली पर दाखिल है। प्रमाण पत्र में उसकी मृत्यु नौ मई 2024 को दर्शा कर 28 मई को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया है। जो प्रभारी रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु ग्राम पंचायत देवरी प्रहलादपुर तहसील सदर कासगंज द्वारा जारी किया गया है। उसका आरोप है कि उक्त प्रमाण पत्र फर्जी तैयार कर उसकी जमीन हड़पने का प्रयास है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story