×

Firozabad News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, तीन की मृत्यु, तीन घायल

Firozabad News: घायलों को पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शवों को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Brajesh Rathore
Published on: 19 Feb 2025 9:46 AM IST
Firozabad News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, तीन की मृत्यु, तीन घायल
X

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा   (photo: social media )

Firozabad News: यह दर्दनाक हादसा नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस का है। जहाँ बुधवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब प्रयागराज कुंभ से वापस दिल्ली जा रहे कार सवार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं मृतकों के शवों को फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

घायल हुए लोगों के नाम

1.चालक माधव पुत्र ओमेश्वर सैनी निवासी ग्राम बडसू थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर यूपी ,23 वर्ष

2 रूपा देवी पत्नी कुणाल निवासी आजादपुर थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली ,स्थाई पता ग्राम खानपुर थाना बारसोलीगंज जिला नवादा बिहार, 40 वर्ष

3.रीता देवी पत्नी रंजीत निवासी उपरोक्त, 40 वर्ष

मृतकों के नाम

1 कुणाल पुत्र स्व० इनर देव सिंह 35 वर्ष

2 रंजीत पुत्र रविंद्र 45 वर्ष

3 प्रेमलता कुमारी पुत्री रंजीत 20 वर्ष

निवासीगण आजादपुर थाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली , स्थाई पता ग्राम खानपुर थाना बारसोलीगंज जिला नवादा बिहार।

हादसे की सुचना पाकर पहुंची पुलिस

दुर्घटना की जानकारी पाकर थाना नसीरपुर के इंस्पेक्टर राजीव राघव और यूपीडा की टीम फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंची। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस घटना की वजह चालक को झपकी लगना थी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story