TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Firozabad News: केमिकल फैक्ट्री व गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

Firozabad News: सकरी गली होने के बावजूद फायर फाइटरों ने करीब 4 घंटे की कड़ी मसकद के बाद आग पर काबू पाया ।

Brajesh Rathore
Published on: 22 Oct 2024 9:50 AM IST (Updated on: 22 Oct 2024 9:54 AM IST)
X

केमिकल फैक्ट्री व गोदाम में लगी भीषण आग   (photo: social media )

Firozabad News: यूपी के फ़िरोज़ाबाद के असमत नगर स्थित केमिकल फैक्ट्री व गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा तफ़री मच गयी । गनीमत यह रही कि समय रहते फायर फाइटरो ने आग पर काबू पा लिया वर्ना लेने के देने पड़ जाते। फायर टीम को आग पर काबू करने के लिए करीव 4 घंटे की कड़ी मसकद करनी पड़ी ।

आग बनी शोला

ये विकराल आग की तस्वीर फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना रामगढ क्षेत्र के असमत नगर इलाके की है । जहाँ सोमवार की रात करीव 9 बजे राजू नामक केमिकल फैक्ट्री व गोदाम में आग लग गयी । आग इतनी विकराल थी कि सब कुछ जलाने में अमादा हो गयी । आसमान में आग की ऊँची ऊँची लपटे उठने लगी । घटना की सूचना तुरन्त पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी । घटना की सूचना पर फायर फाइटरों की टीम दमकल के साथ पहुंच गयी । सकरी गली होने के बाबजूद फायर फाइटरो ने करीब 4 घंटे की कड़ी मसकद के बाद आग पर काबू पाया । बताया जाता हैं कि फैक्ट्री में कार्य नहीं चल रहा था और गेट में ताला लगा था । स्थानीय लोगों की मानें तो समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हादसा बहुत बड़ा होता । स्थानीय पार्षद इमरान मंसूरी ने बताया असमत नगर हॉस्पिटल के पास केमिकल फैक्ट्री में आग लगी । आग भयंकर थी, यदि पुलिस प्रशासन फायर बिग्रेड ना बुझाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता ।

एसपी सिटी रविशंकर ने बताया कि अचानक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी । सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गयी । आग पर काबू पा लिया गया है । आग शार्ट सर्किट से लगी बताई गयी थी ।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story