×

Firozabad News: दंपति आत्महत्या को मजबूर, महिला को फोन पर अश्लील बातें करने, पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी

Firozabad News: थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला से सुमनेश कुमार नाम का युवक उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर अश्लील बातें करता है। पति को तलाक दे कर अलग करने का दवाब बना रहा है।

Brajesh Rathore
Published on: 7 Nov 2024 9:16 PM IST
Firozabad News ( Pic- News Track)
X

Firozabad News ( Pic- News Track)

Firozabad News: जिले के शिकोहाबाद से एक युवक शादी शुदा महिला से फोन पर अश्लील बातें करता है। उसे पति को तलाक देने का दवाब डाल रहा है। इतना ही नहीं उसे और उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दे रहा है। पीड़िता ने इस मामले में थाना पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला से सुमनेश कुमार नाम का युवक उसके मोबाइल नंबर पर फोन कर अश्लील बातें करता है। पति को तलाक दे कर अलग करने का दवाब बना रहा है। उसके पति के फोन की सीडीआर निकलवाई है। इसके साथ ही उसे और उसके पति को कई धमकियां दे रहा है। उसने धमकी दी है कि तुम दोनों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दूंगा। पति को छोड़ दे और मेरे साथ रह, अन्यथा तेरे पति को झूठे मुकदमों में फंसा कर उसका जीवन बर्बाद कर दूंगा। पीडि़ता आठ माह की गर्भवती है। वह और उसका पति सुमनेश की धमकियों से आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

पीड़िता ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि अगर इस मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वह अपने पति के साथ आत्महत्या कर लेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सुमनेश की होगी। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जायेगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story