×

Firozabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, एम्स के डॉक्टर समेत तीन घायल

Firozabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया। आगरा में ताजमहल देखने के बाद प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे उड़ीसा के श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार से आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।

Brajesh Rathore
Published on: 27 Feb 2025 8:36 PM IST
Firozabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराई, एम्स के डॉक्टर समेत तीन घायल
X

Firozabad News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक भीषण हादसा हो गया। आगरा में ताजमहल देखने के बाद प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे उड़ीसा के श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार से आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय भेजा। घायलों में एम्स में तैनात डॉक्टर भी शामिल हैं।

काशी, अयोध्या और वृंदावन के दर्शन के बाद जा रहे थे प्रयागराज

हादसे का शिकार हुई कार को उड़ीसा के राहुल कला विधि मित्रपुर निवासी भवानी प्रसाद पांडा चला रहे थे। कार में उनकी गर्भवती पत्नी डॉ. इशिता प्रियदर्शनी मिश्रा (26), मां प्रमिला पांडा (52) और पड़ोसी अवनी कुमार (50) मौजूद थे। ये सभी 14 फरवरी को उड़ीसा से बनारस पहुंचे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। इसके बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया, फिर वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन किए। गुरुवार को आगरा में ताजमहल देखने के बाद प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए।

तेज रफ्तार से ट्रक में जा घुसी कार

जब कार नसीरपुर क्षेत्र में माइलस्टोन 49.200 पर पहुंची, तो वह तेज रफ्तार से आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और यूपीडा एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल चालक राहुल पांडा, उनकी पत्नी डॉ. इशिता प्रियदर्शनी मिश्रा और मां प्रमिला पांडा को गंभीर चोटें आई हैं।

कार टोल प्लाजा पर खड़ी, तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई

इंस्पेक्टर नसीरपुर राजीव राघव ने बताया कि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। क्षतिग्रस्त कार को टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story