×

Firozabad News: जिला प्रशासन ने की जेएस विश्वविद्यालय पर कार्रवाई, 26 खातों में जमा 110 करोड़ रुपये सीज

Firozabad News: फर्जी डिग्री मामले में एक तरफ एसआईटी, एसओजी और थाना पुलिस के अलावा गोरखपुर पुलिस सहित अन्य विभाग कार्रवाई कर रहे हैं।

Brajesh Rathore
Published on: 27 March 2025 8:22 PM IST
Up News
X

District administration took action against JS University (Social Media)

Firozabad News: फर्जी डिग्री मामले में जहां एक तरफ एसआईटी, एसओजी और थाना पुलिस के अलावा गोरखपुर पुलिस सहित अन्य विभाग कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने जेएस विश्वविद्यालय के 26 खाते फ्रीज करते हुए उनमें जमा 110 करोड़ रुपयों के लेनदेन पर रोक लगा दी है। इससे जेएस विश्वविद्यालय प्रशासन एवं परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। इसके साथ ही प्रशासन अब जेएस विश्वविद्यालय से संबंधित उनके परिजनों और प्रतिकुलाधिपति व महा प्रबंधक सहित अन्य लोगों के खातों की भी जांच करेगा।

जेएस विश्वविद्यालय की राजस्थान में बीपीएड की डिग्री फर्जी मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन, परिवार की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन ने विश्वविद्यालय के 26 खातों को फ्रीज करते हुए उनमें जमा 110 करोड़ रुपया सीज कर दिया है। इन सभी खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी है। इस कार्रवाई से जेएस परिवार में भूचाल सा आ गया है।

इस मामले में नामजद प्रतिकुलाधिपति डॉ.पीएस यादव और महानिदेशक डॉ.गौरव यादव की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने लगी है। सूत्रों की मानें तो पुलिस अब जेएस विश्वविद्यालय के नामजद वांछित आरोपितों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का पहला टारगेट अब इन दोनों अधिकारियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजना है।

इसके साथ ही अब इस मामले में केंद्र व प्रदेश की अन्य एजेंसियां भी अपना काम शुरू करने वाली हैं। शीघ्र ही ईडी और अन्य एजेंसियों के इस मामले में कूदने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अगर एसा होता है तो विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। जेएस के 26 खातों को फ्रीज करने की जानकारी प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने दी है।

पुलिस मुकदमे में वांछित आरोपितों की तलाश में जुटी

पुलिस ने जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के साथ ही रजिस्टार, प्रति कुलाधिपति के अलावा महानिदेशक और एग्रीकल्चर विभाग के एचओडी के विरुद्ध छात्रों द्वारा फर्जी डिगारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके साथ ही एक बीटैक के छात्र के भाई द्वारा भी एक अन्य मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कुलाधिपति सहित प्रति कुलाधिपति, महानिदेशक और एग्रीकल्चर विभाग के एचओडी सहित अन्य लोगों को नामजद किया था। इन दोनों मुकदमों में वांछित नामजद आरोपियों के विरुद्ध भी पुलिस अब गिरफ्तारी के लिए तेज दबिशें दे रही है।

जेएस विश्वविद्यालय ने नोटिस का नहीं दिया जवाब

वहीं पुलिस और प्रशासन ने जेएस विश्वविद्यालय को नोटिस देकर जवाब मांगा था, लेकिन जेएस परिवार द्वारा अभी तक एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन की भोहें टेडी हो गई हैं। वहीं जनपद के अलावा गोरखपुर, राजस्थान व अन्य प्रांतों की पुलिस भी आरोपितों की गिरफ्तारी कर पूछताछ करने के लिए चक्कर काटने लगी हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story