TRENDING TAGS :
Firozabad News: फिरोजाबाद में डबल डेकर बस पलटी, एक दर्जन घायल, दो गंभीर
Firozabad News: दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा रेफर किया गया है।
Firozabad News: थाना रामगढ़ क्षेत्र के चनोरा पुल के पास एक डबल डेकर बस पलट जाने से कई लोग घायल हो गए। प्राइवेट बस हमीरपुर से हाथरस और इगलास जा रही थी। बस में लगभग 40-45 लोग सवार थे। ये लोग ईंट भट्टे पर मजदूरी के लिए जा रहे थे। दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा रेफर किया गया है।
चालक को झपकी आने की चर्चा
सुबह तड़के हुए बस हादसे में लगभग 20 लोग घायल हो गए जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको आगरा रैफर कर दिया गया है । घायल यत्रीं ने बताया कि सुबह तड़के चालक को नीद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है ।
आनन फानन में उपचार को लाया गया जिला अस्पताल
बस के पलटने की सूचना पर मौके पर पहुँची थाना पुलिस ने आननं फानन में सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है जिनमें से दो लोगों को आगरा रैफर कर दिया गया है।
ये लोग हुए घायल
बस में हुए घायलों में 26 वर्षीय उर्मिला, 40 वर्षीय विमला, 27 वर्षीय संदीप, 12 वर्षीय देवेंद्र, 20 वर्षीय हरवेश, 20 वर्षीय संजय,35 वर्षीय संतोष रानी, 15 वर्षीय रेखा, 20 वर्षीय चंद्रलेखा, दो वर्षीय नैंसी, 22 वर्षीय लोकेश, 10 वर्षीय ओम,18 वर्षीय अंकित,15 वर्षीय प्राची, 24 वर्षीय रंजीत, 16 वर्षीय चांदनी आदि रहे।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया की एक डबल डेकर बस भट्टा मजादूरों को लेकर अलीगढ के इगलास और हाथरस के शादाबाद लेकर जा रही थी फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ के चंनौरा के पास अंयंत्रित होकर पलट गयी शोलाह यात्री घायल है दो की हालत गंभीर है सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है उपचार किया जा रहा है