×

Firozabad News: साल के पहले ही दिन पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली, हॉस्पिटल में भर्ती

Firozabad News: पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली फैजान के पैर में लग गयी, जिसमें फैजान घायल हो गया।

Brajesh Rathore
Published on: 1 Jan 2025 2:12 PM IST
Firozabad News: साल के पहले ही दिन पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली, हॉस्पिटल में भर्ती
X

साल के पहले ही दिन पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़  (photo: social media )

Firozabad News: फिरोजाबाद में साल की शुरुआत में ही पुलिस और अपराधी आमने सामने आ गए जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलाई, जिसमें अपराधी फैजान घायल हो गया। पुलिस द्वारा घायल अपराधी को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।

कई मामलों में फरार चल रहे फैजान नामक अपराधी से बीती रात नए साल के आगाज के बाद लगभग 2 बजे थाना रामगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया है। मौके पर पहुँचे एसपी सिटी रवी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीती रात लगभग दो बजे थाना रामगढ़ पुलिस जब गस्त पर निकली हुई थी तभी फैजान बाइक से जा रहा था। जब उसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली फैजान के पैर में लग गयी जिसमें फैजान घायल हो गया। पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है ।

चल रहा था फरार

अपराधी के कब्जे से तमंचा ,कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ये थाना दक्षिण का रहने वाला है, जो थाना रामगढ़ क्षेत्र में अपने विरोधी पर हथियार लहराने के मामले में फरार चल रहा था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story