Firozabad News: जलेसर रोड पर फायरिंग से सनसनी, सीसीटीवी में बदमाश तमंचा लहराते कैद

Firozabad News: घटना के तुरंत बाद घायल सोनू को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर और फिर आगरा रेफर कर दिया गया।

Brajesh Rathore
Published on: 8 March 2025 9:49 AM IST
Firozabad News: जलेसर रोड पर फायरिंग से सनसनी, सीसीटीवी में बदमाश तमंचा लहराते कैद
X

जलेसर रोड पर फायरिंग से सनसनी   (photo: social media )

Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित शांति नगर इलाके में शुक्रवार रात करीब 9 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। इस फायरिंग में सोनू नामक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सोनू पड़ोस में रहने वाले दबंग गुड्डू और सेंकी के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचा था, लेकिन इस दौरान आरोपियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें सोनू को गोली लग गई।

घटना के तुरंत बाद घायल सोनू को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर और फिर आगरा रेफर कर दिया गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी गोली चलाने के बाद तमंचा लहराते हुए नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

आरोपियों की तलाश

मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि विवाद के दौरान गोली सोनू को लगी, जो केवल झगड़ा शांत कराने गया था। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story