TRENDING TAGS :
Firozabad News: ग्लास फैक्ट्री में भीषण आग, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत, कई करोड़ का नुकसान
Firozabad News: रामगढ़ क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया में लक्ष्मी ग्लास फैक्ट्री है, देर रात करीब दस बजे के आसपास फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
Firozabad News: यूपी के फ़िरोज़ाबाद इंडस्ट्रीज एरिया इलाके में लक्ष्मी ग्लास फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लगने से अफरा तफ़री मच गयी, आग बुझाने के लिए फ़िरोज़ाबाद और मैनपुरी एटा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ गईं। आग इतनी भयावह थी कि लपटें आसमान छू रही थीं, आग से पूरे एरिया में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। देर रात दस बजे के लगभग लगी आग पर रात करीब एक बजे काबू पाया जा सका। कई करोड़ के नुकसान का अनुमान है।
फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया में लक्ष्मी ग्लास फैक्ट्री है, देर रात करीब दस बजे के आसपास फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की मानें तो दीपावली का बोनस देने के बाद फैक्ट्री बंद हो गयी थी, उसके बाद रात दस बजे के करीब सूचना मिली थी कि आग लग गयी है, फैक्ट्री करीब तीन घंटे तक जलती रही, घटना की सूचना पर पुलिस के आला अफसरों के साथ जिले की एक दर्जन से अधिक दमकल भी पहुंच गयीं, फायर फाइटरों की टीम ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि लक्ष्मी ग्लास फैक्ट्री में ग्लास पैकिंग के साथ ग्लास बनाने का काम होता है, आग से कई करोड़ रूपये के नुकसान का अनुमान है।