TRENDING TAGS :
Firozabad News: निजी बस चालक ने सवारियों को किया पैदल, विरोध करने पर धुना
Firozabad News: टॉयलेट करने उतरीं सवारियों को निजी बस चालक पैदल कर चलता बना। थोड़ा आगे जाकर अन्य सवारियों ने इसका विरोध किया तो मारपीट की गई। बस चालक और परिचालक पर आरोप है कि मथुरा टोल टैक्स पर टॉयलेट के लिए उतरी सवारियों को बस चालक ने टोल टैक्स पर ही छोड़ दिया। जब अन्य सवारियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ बस चालक ने मारपीट कर दी।
Firozabad News: जनपद में निजी बस ऑपरेटर्स की मनमानी अक्सर सामने आया करती है। एक तरफ डग्गामार बसों का संचालन खुलेआम होता है, तो दूसरी ओर पैसेंजर्स से अभद्रता के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के शिकोहाबाद से सामने आया। यहां टॉयलेट करने उतरीं सवारियों को निजी बस चालक पैदल कर चलता बना। थोड़ा आगे जाकर अन्य सवारियों ने इसका विरोध किया तो मारपीट की गई।
मैनपुरी चौराहे पर पुलिस ने रोकी बस
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में आज पुलिस ने एक बस को मैनपुरी चौराहे से पकड़ा है। बस चालक और परिचालक पर आरोप है कि मथुरा टोल टैक्स पर टॉयलेट के लिए उतरी सवारियों को बस चालक ने टोल टैक्स पर ही छोड़ दिया। जब अन्य सवारियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ बस चालक ने मारपीट कर दी। सवारियों की सूचना पर पुलिस ने बस चालक और परिचालक को हिरासत में लिया है।
नोएडा से औरेया जा रही थी बस
बस संख्या यूपी 15 एफटी 1657 नोएडा से औरेया जा रही थी। इसी बीच मथुरा टोल टैक्स पर जब ड्राइवर ने बस रोकी तो दो सवारियां कुछ क्षणों के लिए बस से उतरीं। जिसके बाद बस चालक ने बस आगे बढ़ा दी। यात्रियों द्वारा विरोध करने पर चालक एवं परिचालक आग बबूला हो गए। उन्होंने सवारियों के साथ मारपीट कर दी। इसकी शिकायत सवारियों ने 1090 व 112 पर की। जिसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई और पुलिस ने बस को मैनपुरी चौराहा पर पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने बस को पकड़ने के बाद कोतवाली में खड़ा करवा दिया है। थाना पुलिस को यात्री नरेंद्र कुमार ने तहरीर दी है, जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
चूना लगा रहे डग्गामार बस चालक
जनपद में स्लीपर और एसी स्लीपर के नाम पर निजी बसों का संचालन बड़े पैमाने पर होता है। कई मामलों में सामने आया है कि इन बसों के पास न आवश्यक परमीशंस होती हैं, न इनमें यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। विरोध करने पर यात्रियों के साथ अभद्रता के मामले सामने आते रहते हैं।