TRENDING TAGS :
Firozabad News: जमीन विवाद में महिलाओं ने जमकर काटा बवाल, गिरा दी घर की दीवाल
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के एटा रोड पर एक जमीन को लेकर शुक्रवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। महिलाओं ने दीवार को ढहा दिया और प्लाट में घुस गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं से वार्ता की और दोनों पक्षों को अपने कागज लेकर थाने आने की बात कही। इसके बाद मामला शांत हो गया।
नगर के एटा रोड पर रोटी बैंक के सामने एक जमीन खाली पड़ी है। जिसमें सात हिस्सेदार हैं। पांच हिस्सेदारों ने जमीन का बैनामा एक पक्ष को कर दिया है, जबकि दो हिस्सेदारों से भी बात हो गई थी, लेकिन पैसों को लेकर बात नहीं बनी। इधर बृहस्पतिवार शाम को जमीन का बैनामा कराने वाले व्यक्ति ने उस पर दीवार खड़ी करा दी और कोई दीवार को तोड़े नहीं इस लिए वहां बंदूकधारी तैनात कर दिये। जब सुबह दीवार लगने की जानकारी दूसरे पक्ष को हुई तो लगभग 30 महिला-पुरुष एकत्रित होकर आए और दीवार को ढहा दिया। दरवाजा उखाड़ दिया। इसके बाद अंदर प्लाट में जमीन पर बैठ गईं। शुक्रवार सुबह लगभग एक घंटा यह ड्रामा चलता रहा।
बताया जाता है कि यह जमीन एक मुस्लिम समाज के व्यक्ति की थी। उस पर तीन बेटी और चार बेटा हैं। उनकी मृत्यु के बाद उस जमीन पर सभी का हिस्सा है। इस मामले में इटावा निवासी सुशील वर्मा नाम के व्यक्ति ने पांच लोगों से बैनामा करा लिया है, जबकि दो हिस्सेदार बैनामा करने से रह गये हैं। हालांकि उन लोगों ने भी उक्त पार्टी से साढ़े दस लाख रुपये बयाना बतौर ले लिये। जब सुशील वर्मा ने उक्त जमीन पर बृहस्पतिवार को कब्जा कर लिया, तो बकाया हिस्सेदार के लोगों ने हंगामा कर दिया। परिवार की महिलाओं को लेकर मौके पर पहुंचे और लगाई गई दीवार को ढहा दिया। भीड़ को देख वहां मौजूद बंदूकधारी युवक भाग गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित महिलाओं से वार्ता की और अपने कागज लेकर थाने आने के लिए कहा। इसके बाद मामला शांत हो गया।
दीवार पर लिखा मंडल प्रभारी भाजपा, पार्टी सिंबल भी बनाया
जिस व्यक्ति ने उक्त जमीन पर रातोंरात दीवार लगवा दी। उसने दीवार पर भाजपा मंडल प्रभारी लिखा और चुनाव चिंह कमल के फूल को बनवा दिया। जिससे संदेश गया कि यह जबरन कब्जा भाजपा के लोगों ने कराया है। जिसको लेकर भाजपा के लोग भी हैरान रह गये। जब इस संबंध में भाजपा के पदाधिकारियों से जानकारी की, तो उन्होंने बताया कि पार्टी में मंडल प्रभारी नाम का कोई पद नहीं है। लेकिन जिस तरह से दीवार पर लिखा गया तो लोग सभी इस कब्जे में भाजपा को घसीटने लगे। हालांकि शुक्रवार सुबह दीवार से मंडल प्रभारी और कमल के फूल को हटवा दिया। उस दीवार पर तीन बोर्ड लगवा दिये गये। जिन पर लिखा था सोनी गोल्ड ज्वैलर्स।