TRENDING TAGS :
Firozabad News: रिचा स्काई फाउंडेशन का पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने किया उदघाटन,
Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद कस्बे में सपा विधायक की पुत्रवधू ने रिचा स्काई फाउंडेशन नाम से एक संस्था बनाई है। यह संस्था गरीब महिलाओं, लड़कियों और जरूरतमंदों की सेवा करेगी।
Former MP Priya Dutt inaugurated Richa Sky Foundation Firozabad News in hindi (Photo: Social Media)
Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर में सपा विधायक की पुत्रवधू ने रिचा स्काई फाउंडेशन के नाम से एक संस्था बनाई है। यह संस्था गरीब महिलाओं, लड़कियों और जरूरतमंदों की सेवा का कार्य करेगी। जिसका उदघाटन शनिवार को नरगिस दत्त फाउंडेशन की संस्थापक और पूर्व सांसद प्रिया दत्ता ने नेहा गैस्ट हाउस में इसका उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था और संस्था के संस्थापक तनू यादव को शुभकामनाएं दीं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी, वह संस्था की मदद और सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगीं।
रिचा स्काई फाउंडेशन महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेगी
कांग्रेस की पूर्व सांसद और नरगिस दत्त फाउंडेशन की संस्थापक प्रिया दत्त शनिवार को जनपद की तहसील शिकोहाबाद पहुंची। यहां पर स्टेशन रोड स्थित नेहा गैस्ट हाउस में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रिचा स्काई फाउंडेशन महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेगी। जो बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि संस्था रविवार को 11 कन्याओं की शादी करा रही है। यह बहुत ही अच्छा कार्य है।
उन्होंने संस्थापक तनू यादव को आश्वासन दिया कि वे इस संस्था को अच्छी तरह चलाएंगीं और उनकी जब भी कोई आवश्यकता पड़े, वह हर संभव मदद और सहयोग के लिए तैयार रहेंगीं। इस असर पर सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव, विधायक प्रतिनिधि शिवम यादव के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
दिल्ली में भाजपा की बढ़त पर दिया बड़ा बयान
पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने कांग्रेस को लेकर कहा कि "दुख तो होता ही है क्योंकि मैं कांग्रेस में रही हूं। अभी कांग्रेस का समय ठीक नहीं है। वहीं अपने राजनीतिक कैरियर पर पूछे गए सवाल पर प्रिया दत्त ने कहा कि में नरगिस दत्त फाउंडेशन में ही ठीक हूं, क्योंकि इसमें मुझे स्वतंत्रता मिली है और कार्य करने की आजादी भी है।