×

Firozabad News: स्कूल भवन को तोड़ने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, मलबे में दबा मजदूर,हालत गंभीर

Firozabad News: प्राथमिक विद्यालय के भवन को तोड़ते समय रविवार की सुबह एक घटना घट गयी जिससे लेंटर टूटकर गिरने से छत तोड़ रहे मजदूर उसके मलबे में दब गए।

Brajesh Rathore
Published on: 5 Jan 2025 12:37 PM IST (Updated on: 5 Jan 2025 12:40 PM IST)
Firozabad News ( Pic- Newstrack)
X

Firozabad News ( Pic- Newstrack) 

Firozabad News: फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद नगर क्षेत्र में जीर्ण शीर्ण प्राथमिक विद्यालय के भवन को तोड़ते समय रविवार की सुबह एक घटना घट गयी जिससे लेंटर टूटकर गिरने से छत तोड़ रहे मजदूर उसके मलबे में दब गए।जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पूरी घटना प्राथमिक विद्यालय सहजलपुर शिकोहाबाद की है जहाँ पर विद्यालय का भवन जर्जर हो गया था।

उसे तोड़कर नया भवन बनाया जारहा है। पुराने भवन को तोड़ने के लिए मजदूर लगे हुए थे। तभी छत तोड़ रहे मजदूर लेंटर टूट कर नीचे गिरने से उसके मलबे में दब गए। इसमें एक मजदूर अजय उर्फ अंगद पुत्र पूरन सिंह निवासी सहजलपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाकी मजदूरों को भी चोटें आई हैं।

लेंटर गिरने से वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। वहीं, ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। आनन-फानन में घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि छत तोड़ते समय अचानक लैंटर गिर पड़ा जिसके मलबे में मजदूर दब गए थे ।सूचना पर थाना शिकोहाबाद पुलिस के सहित एसएचओ प्रदीप कुमार भी पहुँच गए उन्होंने बताया कि एक मजदूर घायल है जिसको उपचार को हॉस्पिटल भेज दिया गया है बाकी मजदूर सुरक्षित हैं।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story