×

Firozabad News: सावधान! फर्जी आधार कार्ड से मालिक बन बेची जमीन, मुकदमा दर्ज

Firozabad News: जब इसकी जानकारी खेत स्वामी को हुई तो उसने जसराना तहसील से बैनामा की कॉपी निकलवाई, जो गलत है पीड़ित ने एडीएम से समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है

Brajesh Rathore
Published on: 27 July 2024 7:10 PM IST
Firozabad News: सावधान! फर्जी आधार कार्ड से मालिक बन बेची जमीन, मुकदमा दर्ज
X

Firozabad News: तहसील क्षेत्र में फर्जी बैनामा कराने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मक्खनपुर के गांव घुनपई में दो भाइयों की जमीन को उनके नाम का फर्जी आधाराकार्ड बनवा कर फर्जी लोगों ने बैनामा कर दिया। जब इसकी जानकारी खेत स्वामी को हुई तो उसने जसराना तहसील से बैनामा की कॉपी निकलवाई, जो गलत है। पीड़ित ने एडीएम से समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।

मक्खनपुर के गांव घुनपई निवासी मवासीराम व उसके परिवारीजन भाई वीरपाल, महेश चंद्र व बाबूराम के नाम खाता संख्या 241 गाटा संख्या 63 रकवा 1.0266 हैक्टेयर कृषि भूमि है आरोप है कि प्रार्थी की उक्त भूमि को षणयंत्र कर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर 28 जून को फर्जी मवासीराम व वीरपाल फर्जी विक्रेता बन कर क्रेता मुन्नीदेवी निवासी कोटला रोड ओझा नगर को आधा भाग बेंच दिया।

जिसमें जिसमें गवाह कुलदीप निवासी कोटला रोड ओझा नगर, व फर्जी महेश चंद्र निवासी घुनपई व बैनामा लेखक राजेंद्र सिंह चौहान ने एक राय होकर जालसाजी कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर पीड़ित के खेत का बैनामा आवेदन संख्या 202400773006305 वही संख्या 1 जिल्द संख्या 6103 के पृष्ठ 73 से 86 तक क्रमांक 5298 रजिस्टार कार्यालय पर रजिस्टर्ड करा दी। जब पीड़ित और उसके भाई वीरपाल ने उक्त भूमि की बिक्री की ही नहीं है। 18 जुलाई को उक्त सभी लोग प्रार्थी के भाई महेश चंद्र व बाबूराम के भाग का फर्जी बैनामा करने रजिस्टर जसराना का4यालय पहुंचे तो उक्त सभी लोग प्रार्थी व उसके भाइयों को देख कर भाग गये




Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story