×

Firozabad News: मानवता हुई शर्मसार, सड़क किनारे रह रही वृद्ध महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति ने किया दुष्कर्म

Firozabad News: शिकोहाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क किनारे झोपड़ी डाल कर रह रही बुजुर्ग महिला से बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने झोपड़ी में घुसकर दुष्कर्म किया।

Brajesh Rathore
Published on: 21 Jan 2025 1:43 PM IST (Updated on: 21 Jan 2025 1:43 PM IST)
Firozabad News: मानवता हुई शर्मसार, सड़क किनारे रह रही वृद्ध महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति ने किया दुष्कर्म
X

सड़क किनारे रह रही बृद्ध महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति ने किया दुष्कर्म   (photo: social media )

Firozabad News: फ़िरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद नगर में मानवता को शर्मसार कर देने की घटना सामने आयी है। इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। देर रात सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रही बुजुर्ग महिला से एक अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है और उसकी झोपड़ी में रखी नगदी को भी ले गया ।

इस घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। एसएसपी और एसपी ग्रामीण सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है और बुजुर्ग महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।

फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड पर सड़क किनारे झोपड़ी डाल कर रह रही बुजुर्ग महिला से बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने झोपड़ी में घुसकर दुष्कर्म किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ,सीओ प्रवीण तिवारी एसपी अखिलेश भदौरिया एसएसपी सौरभ दीक्षित मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर एस ओ जी फॉरेनसिक टीम को भी बुला लिया गया और आस जाँच पड़ताल में जुट गई है।

स्टेशन रोड़ पर झोंपडी में रह रही थी बुजुर्ग महिला

घटना की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सड़क किनारे रह रही एक बुजुर्ग महिला जो कि स्टेशन रोड़ पर झोंपडी में रह रही थी एवं भीख माँग कर जीवन यापन करती थी, उसके साथ बीतीरात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुँचकर पीड़िता को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने एवं अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु 5 पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। पुलिस शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story