TRENDING TAGS :
Firozabad News: जादौंन राजपूत महासम्मेलन में जुटे कई प्रदेशों के राजपरिवार के सदस्य
Firozabad News: आजादी के प्रथम युद्ध में हुए शहीदों को श्रृद्धांजलि दी एवं जादौंन राजपूत महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पीठाधीश्वर ने अन्न क्षेत्र और मोबाइल चालित क्लीनिक का शुभारंभ किया।
जादौंन राजपूत महासम्मेलन में जुटे कई प्रदेशों के राजपरिवार के सदस्य (Photo- Social Media)
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद के लभौआ स्थित ऐतिहासिक चंद्रवंशी राज्य लभौआ स्टेट में लभौआ पूर्व राज परिवार द्वारा आयोजित रविवार को एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आजादी के प्रथम युद्ध में हुए शहीदों को श्रृद्धांजलि दी एवं जादौंन राजपूत महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पीठाधीश्वर ने अन्न क्षेत्र और मोबाइल चालित क्लीनिक का शुभारंभ किया।
अन्न क्षेत्र और मोबाइल चालित क्लीनिक का हुआ शुभारंभ
रविवार को लभौआ स्थित ऐतिहासिक चंद्रवंशी राज्य लभौआ स्टेट में लभौआ राज परिवार द्वारा आयोजित आजादी के प्रथम युद्ध 1857 में शहीद हुए लभौआ के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु जादौन राजपूत महासम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें समाज कल्याण के निमित्त पूज्यासती मां मथुरा देवी की पुण्य स्मृति में मोबाइल क्लीनिक चलित चिकित्सालय एवं अन्य क्षेत्र का भव्य लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के द्वारा हुआ। इसके बाद स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आशीर्वचन समक्ष उपस्थित क्षत्रिय समाज को प्राप्त हुआ। इसी श्रृंखला में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं कृष्ण पाल सिंह एवं रानी साहिबा करौली स्टेट राजस्थान रहे।
अध्यक्षता ठाकुर जयवीर सिंह केंद्रीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजा धर्मजीत सिंह के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया एवं शहीद बाग लाभौआ का भूमि पूजन किया। महासम्मेलन में उपस्थित जिला फिरोजाबाद व आस पास के क्षेत्रों से आए हुए सभी सम्मानित क्षत्रिय समाज के पटका, सरल गीता पुस्तक व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का चित्र देकर स्वागत किया।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि हम सभी क्षत्रिय भाइयों को सभी जनमानस एवं राष्ट्रहित के कार्य में लग जाना चाहिए। क्षत्रिय समाज इकलौता समाज है, जिसने हमेशा कहीं न कहीं देशभक्ति व राष्ट्रहित में प्रतिनिधित्व किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा कृष्ण पाल सिंह ने भगवान श्री कृष्ण से लेकर वर्तमान तक बहुत ही सुंदर वर्णन किया।
महासम्मेलन में सम्मानित अतिथियों की श्रृंखला में महाराजा महाराणा रिधिराज सिंह दांता स्टेट, राजा राकेश सिंह शिवगढ़ स्टेट, राजा श्रीकृष्ण कुमार सिंह चूड़ा स्टेट, डॉक्टर जयंत सिंह जडेजा मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ, टीपी जडेजा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल गुजरात राजपूत युवा संघ,जितेंद्र सिंह सोलंकी कुंवर, बरनारपुर,महावीर सिंह चूड़ासमा राणा राजपूत संगठन,पूर्व अध्यक्ष, राजा अरिदमन सिंह, भदावर स्टेट,युवराज विवस्वत् पाल सिंह करौली, किशोर सिंह दिल्ली, ठाकुर महेंद्र सिंह, दियोदर गुजरात,युवराज अंबरीश पाल सिंह, भारतीय जनता पार्टी फिरोजाबाद जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, ठाकुर रघुराज सिंह, कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रायोजक राजकुमार देवेंद्र सिंह झाला लाभौआ स्टेट,निमंत्रक राजा प्रताप सिंह,राणा निर्मल सिंह, कुंवर हीरेंद्र सिंह झाला, राणा निधीश सिंह, ठाकुर विश्वदीप सिंह, राघवेंद्र सिंह,वीरेन्द्र प्रताप सिंह, गुरुदत्त आदि उपस्थित रहे। संचालन शरद महाराज ने किया।
डॉ शोभित सिंह, प्रत्येंद्र पाल सिंह,पूर्व एमएलसी ठाकुर हरेंद्र सिंह झाला,दीपक सोलंकी जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा,अशोक कुमार,कैप्टन हिमाचल सिंह,विश्वदीप झाला,दीपक झाला, फाल्गुन सिंह झाला,एके सिंह जदद्वारा, प्रद्युमन सिंह, अशोक सिंह,यशवंत सिंह, शिशुपाल सिंह, बृजेश चौहान, विष्णु चौहान, संदीप राजावत, प्रेमपाल सिंह,नरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र पाल सिंह, पीतमपाल सिंह व क्षत्रिय समाज से विभिन्न क्षेत्रों से आए अन्य लोग उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी महापुरुषों का करती है अपमान- जयवीर
कार्यक्रम के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह से जब मीडिया ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा रांणा सांगा को गद्दार बताने पर पूछा तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की मानसिकता ही महापुरुषों को बदनाम करने की रही है। इसके बाद उन्होंने लॉनी के विधायक के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट की घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के संज्ञान में है। वह स्वयं इस पूरे प्रकरण की जांच करा रहे हैं। दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।