×

Firozabad News: पड़ोसी ने गर्भवती महिला के साथ की मारपीट, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल

Firozabad News: एक गर्भवती महिला के साथ उसके पड़ोसी द्वारा मारपीट की गई है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में स्पष्ट रूप से आरोपी को महिला पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

Brajesh Rathore
Published on: 26 Dec 2024 6:32 PM IST
Firozabad News: पड़ोसी ने गर्भवती महिला के साथ की मारपीट, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल
X

पड़ोसी ने गर्भवती महिला के साथ की मारपीट, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल (newstrack)

Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के सेलई में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक गर्भवती महिला के साथ उसके पड़ोसी द्वारा मारपीट की गई है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में स्पष्ट रूप से आरोपी को महिला पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

पड़ोसी दबंगों द्वारा मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसी ने महिला के भाई पर हमला कर दिया था, जब गर्भवती महिला अपने भाई को बचाने गई तो दबंग पड़ोसियों ने महिला के साथ भी मारपीट कर दी, जिससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसको तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हॉस्पिटल में भर्ती घायल गर्भवती महिला काजल थाना रामगढ़ क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क गली नम्बर 10 की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला छोटू नमक युवक से उसके भाई से किसी बात को लेकर कि कहा सुनी हो गयी थी, जिसके बाद वह मेरे भाई को डंडे से पीटने लगा तो में बचने गयी तो उसने मुझे भी बुरी तरह डंडे से मारा है।

मामले की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की बात कह रही है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story