×

Firozabad News: एक राजभर ने दूसरे को बताया ‘विनाशकारी’, कहा- भाजपा को होगा नुकसान

Firozabad News: भारतीय समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य नारायण राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओपी राजभर को ‘विनाशकारी’ बताया है। उन्होंने कहा कि उनके आने से भाजपा को नुकसान ही होगा।

Brajesh Rathore
Published on: 6 July 2023 2:27 PM IST

Firozabad News: भारतीय समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पशु कल्याण बोर्ड के सदस्य नारायण राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओपी राजभर को ‘विनाशकारी’ बताया है। उन्होंने कहा कि उनके आने से भाजपा को नुकसान ही होगा।

प्रदेश भाजपा के सहयोगी है भारतीय समाज दल

नारायण राजभर ने ओमप्रकाश राजभर के प्रदेश में पुनः भाजपा से गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि ओपी राजभर विनाशकारी नेता के रूप में प्रचलित हैं। ओमप्रकाश राजभर ने समाज के लिए कुछ नहीं किया। खुद का विकास किया है। शिकोहाबाद नगर रेलवे स्टेशन रोड के एक गेस्ट हाऊस में आए नारायण राजभर ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर से कोई फायदा नहीं होगा। बल्कि नुकसान ही होगा। उन्होंने खुद और बेटे के अलावा समाज को कुछ नहीं दिया।

फिरोजाबाद में संयुक्त चिकित्सालय की दुर्दशा, फार्मासिस्ट चला रहे अस्पताल!

Firozabad News: जनपद के शिकोहाबाद के राजनारायण माहेश्वरी जिला संयुक्त चिकित्सालय में इमरजेंसी में तीन डॉक्टर तैनात हैं। लेकिन अक्सर यहां डॉक्टर नदारद दिखाई देते हैं। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है।

फार्मासिस्ट व नर्स संभाल रहे व्यवस्था

इस अस्पताल की दर्दुशा एक बार फिर तब सामने आई जब गांव घाघऊ मे दो पक्षों में झगड़ा हुआ। जिन्हें मेडिकल के लिए यहां लाया गया लेकिन इमरजेंसी में कोई डॉक्टर नहीं मिला। मेडिकल के अभाव में कई घंटे तक घायल यही पड़े रहे। घायलों के परिजनों ने जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी से की गई तब दूसरे चिकित्सक ने आकर मेडिकल उपचार किया। अस्पताल के जुड़े सूत्र बताते हैं कि सामान्य दिनों में यहां फार्मासिस्ट व नर्स ही चिकित्सा का काम संभालते हैं। डॉक्टर अपने मनचाहे वक्त पर आते-जाते रहते हैं। जब कोई बड़ा मामला हो जाता है तो ये लापरवाही सामने आ जाती है। वरना, इस अस्पताल में ऐसी लचर व्यवस्था चलती रहती है। जिसकी वजह से अक्सर यहां आए मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं।



Brajesh Rathore

Brajesh Rathore

Next Story