×

Firozabad News: रेस्टोरेंट, पिज्जा हट, कैफे हाउस में पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप, चल रहे हैं अय्याशी के अड्डे

Firozabad News: पुलिस के अभियान से संचालको में अफ़रा तफरी मच गई। इस दौरान एक कैफे से एक प्रेमी युगल जोड़े को पकड़ लिया गया। बाद में नायब तहसीलदार की उपस्थित में कैफे हाउस को सील कर दिया गया।

Brajesh Rathore
Published on: 15 Feb 2025 9:37 PM IST
Firozabad News Today, Firozabad News in Hindi, Firozabad Latest News, Firozabad Samachar, Firozabad Ki Taza Khabar, Firozabad Samachar in Hindi, Firozabad Crime, Firozabad Police, Firozabad Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Firozabad ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

रेस्टोरेंट, पिज्जा हट, कैफे हाउस में पुलिस की कार्रवाई (Photo- Social Media)

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद। नगर में अवैध गली मोहल्ले में खुले कैफे हाउस से लेकर होटल रेस्टोरेंट में भोजन नाश्ते की आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। घनी बस्तियों में चलने वाले कैफे हाउस व रेस्टोरेंट में दिन भर किशोरावस्था से लेकर युवावस्था के युवक युवतियों का आना जाना लगा रहता है। नगर क्षेत्र में ऐसे कैफे हाउस व रेस्टोरेंट की बाढ़ सी आ गई है अधिक तर रेस्टोरेंट के नाम पर अय्याशी के अड्डे चला रहें है ।

प्रशासन एक दो जगह कार्यवाही कर मामले की इतिश्री कर देता है ऐसे में नगर क्षेत्र में अवैध धंधा जमकर फलफूल रहा है। ऐसे में इन स्थानों पर 500 रुपए घंटे तक में कक्ष उपलब्ध रहता है। शनिवार को पुलिस ने नगर के ऐसे ही कैफे व रेस्टोरेंट के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस के अभियान से संचालको में अफ़रा तफरी मच गई। इस दौरान एक कैफे से एक प्रेमी युगल जोड़े को पकड़ लिया गया। बाद में नायब तहसीलदार की उपस्थित में कैफे हाउस को सील कर दिया गया।

पुलिस की कार्यवाही से मचा हड़कंप

शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि नगर के स्टेशन रोड व मेला बाग में संचालित कैफे हाउस व रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य किया जा रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने छापेमारी की। पुलिस की कार्यवाही से संकलकों में अफ़रा तफरी मच गई। सबसे पहले धनपाल फैमली रेस्टोरेंट में कार्यवाही की गई जहां कुछ भी संदिग्ध नही मिला। उसके बाद पास के ही एक पिज्जा हट में कार्यवाही की।

इस दौरान वहां भी कुछ संदिग्ध नही मिला। उसके बाद कैफे हाउस में कार्यवाही की गई तो वहां एक प्रेमी युगल बैठा हुआ मिला। जिसे पुलिस ने पकड़कर थाने भेज दिया। कैफे हाउस में एक टेबल पर अनैतिक सामिग्री रखी हुई थी। पुलिस ने कैफे हाउस को नायाब तहसीलदार की उपस्थित में सील कर दिया।

इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार को धनपाल, पिज्जा हट, कैफे हाउस में कार्यवाही की गई है। दो स्थानों पर कोई आपत्तिजनक स्थित नही मिली जबकि कैफे में युवक युवती बैठे हुए थे। कैफे हाउस को सील कर दिया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story