TRENDING TAGS :
Firozabad News: पुलिस की अनोखी पहल, अपराधियों को सुधारने के लिए पुलिस ने दिलाई शपथ
Firozabad News: शपथ के बाद अपने-अपने कान पकड़कर गुनाहों से तौबा करते देखे गए जनपद के हिस्ट्रीशीटर। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने थाने में कान पकड़कर पुलिस और अपने पारिवारिक जनों व शहर वासियों से भी क्षमा याचना मांगी गयी।
Firozabad News: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों को सुधारने के लिए हर तरह के इंतजाम कर रही है, चाहे वो इनकाउंटर हो या हाफ इनकाउंटर जिसके चलते या तो अपराधी अपराध करना छोड़ देंगे नहीं तो पुलिस दंडित करती रहेगी। वहीं फिरोजाबाद में देखी गई पुलिस की अनोखी पहल जिसमें अपराधियों को सुधरने के लिए पुलिस ने थाने में दिलाई शपथ।
फ़िरोज़ाबाद में एसएसपी सौरव दीक्षित के निर्देशन पर एक अनोखी पहल चलाई गई है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। बीती रात थाना रसूलपुर में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस द्वारा थाने पर बुलवाया गया , उनको खड़े करके सपथ दिलवाई गयी जिसमें अपराधियों ने शपथ लेते हुए कहा कि अब हम जीवन मे कोई अपराध नही करेंगे। शपथ के बाद अपने-अपने कान पकड़कर गुनाहों से तौबा करते देखे गए जनपद के हिस्ट्रीशीटर। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधियों ने थाने में कान पकड़कर पुलिस और अपने पारिवारिक जनों व शहर वासियों से भी क्षमा याचना मांगी गयी।
अपराधियों ने अपराधों से तौबा करने की शपथ ली
इस दौरान थाना रसूलपुर में एसपी सिटी रवी शंकर प्रसाद के सामने अपराधियों ने अपराधों से तौबा करने की शपथ ली। एसपी सिटी ने बताया कि एसएसपी महोदय के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को नए साल 2025 में ये मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें हर थाना क्षेत्र में वहाँ से संबंधित हिस्ट्रीशीटर अपराधियों से जो उन्होंने अबतक अपराध किए हैं उनके लिए उनसे क्षमा याचना मंगवाई गयी है और भविष्य में कोई भी अपराध न करने की शपथ दिलाई गयी है।