×

Firozabad News: वैगनआर कार लूट कर भागे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, चार दबोचे गए

Firozabad News: पुलिस ने जब लुटेरों को रोकने का प्रयास किया तो लुटेरों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया , जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चली जिसमें दो लुटेरे घायल हो गए ।

Brajesh Rathore
Published on: 9 Jan 2025 1:36 PM IST
Firozabad News: वैगनआर कार लूट कर भागे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, चार दबोचे गए
X

वैगनआर कार लूट कर भागे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़  (फोटो: सोशल मीडिया )

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद में बीती रात एक वैगनआर चालक की कार और नगदी लूटकर भागे चार लुटेरों को थाना सिरसागंज पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया, जिसमें दो लुटेरों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए । उन्हें उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया है।

बीती रात थाना सिरसागंज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चारों लुटेरों को दबोच लिया गया है। नेशनल हाइवे पर बीती रात नरेश शर्मा निवासी दिल्ली की कार को शातिर लूटेरे लूट ले गए थे। जिसके बाद थाना पुलिस ने इनकी घेरा बंदी की, जिसमें भदान रोड पर पुलिस और लुटेरों के बीच आमना सामना हो गया। जब पुलिस ने लुटेरों को रोकने का प्रयास किया तो लुटेरों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया , जिसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चली जिसमें दो लुटेरे घायल हो गए । घायलों सहित दो अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि ये सभी लुटेरे कार लूट कर भागे थे, जिनको मुठभेड़ में सिरसागंज पुलिस ने दबोचा है।

ये सभी लुटेरे सुमन यादव, प्रवीन यादव,अखिलेश शाहनी, गोपाल यादव बिहार के मधुवनी जिले के रहने वाले हैं, इनके कब्जे से लूटी हुई कार, मोबाईल, चार तमंचा, कारतूस व नगदी बरामद हुई है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story