×

Firozabad News: पुलिस मुठभेड़ में दो कार चोर किए गिरफ्तार, एक चोर के पैर में गोली लगने से घायल

Firozabad News: आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में जयपाल घायल हो गया जिसको उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है, वही इसके दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Brajesh Rathore
Published on: 14 Jan 2025 1:14 PM IST
Firozabad News: पुलिस मुठभेड़ में दो कार चोर किए गिरफ्तार, एक चोर के पैर में गोली लगने से घायल
X

पुलिस मुठभेड़ में दो कार चोर किए गिरफ्तार  (फोटो: सोशल मीडिया )

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जनपद की थाना टूण्डला पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में बीती रात कार चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अभियुक्त जयपाल के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे अभियुक्त को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इन शातिर चोरों ने पिछले दिनों दो अलग-अलग जगहों से दो इको कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था जिनकी काफी दिनों से तलाश थी, जिनको मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।

मौके पर पहुँचे रविशंकर प्रसाद,एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की जिन चोरों से मुठभेड़ हुई है ये कुछ दिन पूर्व दो कारो को चोरी कर लेगये थे बीती रात ये दोनों चोरी की इको गाड़ी से बाघई-बनकट मार्ग पर जा रहे थे तभी चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने इनको रोकने का प्रयास किया तो इन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया।


आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में जयपाल घायल हो गया जिसको उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है, वही इसके दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से एक चोरी की इको कार, चोरी की हुई कार का इंजन, मास्टर चाबी, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story