TRENDING TAGS :
Firozabad News: पुलिस ने धार्मिक स्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकार, ध्वनि प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से किया गया ये फैसला
Firozabad News: इसका मुख्य उद्देश्य ध्वनि प्रदूषण को रोकना है । लाउडस्पीकर से निकलने वाली आवाज से आम जनता परेशान ना हो जिसको लेकर माननीय न्यायलय के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है ।
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोजाबाद में न्यायलय के आदेशानुसार शासन के निर्देश पर आज फ़िरोज़ाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा ध्वनि प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया, यह अभियान पिछले एक माह से जनपद में जारी है।
न्यायालय की गाइडलाइन का किया गया पालन
फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा आज न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज फिरोजाबाद के एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद और क्षेत्राधिकार टूंडला विनीत कुमार ने थाना टूंडला पुलिस फोर्स को लेकर धार्मिक स्थानों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया।
दरअसल, यह कार्यवाही आने वाली बोर्ड परीक्षाओं व ध्वनि प्रदूषण को रोकने को लेकर की गई, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना टूंडला क्षेत्र में आज लाइनपार के नगला मस्जिद स्थित एक मस्जिद और एक कस्बा टूंडला में स्थित मस्जिद से लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया है ।
ध्वनि प्रदूषण को रोकना है उद्देश्य
इसका मुख्य उद्देश्य ध्वनि प्रदूषण को रोकना है । लाउडस्पीकर से निकलने वाली आवाज से आम जनता परेशान ना हो जिसको लेकर माननीय न्यायलय के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई है । उन्होंने बताया कि ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए फिरोजाबाद में पिछले एक माह से अभियान चलाया जा रहा है,।
जिसके तहत मंदिर मस्जिद और मैरिज होमों आदि जगहों पर लगे लाउडस्पीकरों को उतरवाया जा रहा है इस कार्रवाई में आम जनता का काफी सहयोग मिल रहा है और विश्वास जताया कि इसी तरह पुलिस प्रशासन को जनता का सहयोग मिलता रहेगा।