×

Firozabad News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध: सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन

Firozabad News: शिकोहाबाद नगर में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी मंगलवार को एकजुट हुए। जहां उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और कत्लेआम के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।

Brajesh Rathore
Published on: 3 Dec 2024 3:50 PM IST
Protest Against Atrocities On Hindus In Bangladesh
X

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध: सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन (social

Firozabad News:फिरोजाबाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और कत्ले आम के विरोध में मंगलवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए एसडीएम को राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने हिंदूवादी लोगों से जातिवाद छोड़कर एकजुट होने की अपील की।

जिले के शिकोहाबाद नगर में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी मंगलवार को एकजुट हुए। जहां उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और कत्लेआम के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। सड़कों पर उतरकर हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार से मांग करते हुए बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाने की गुहार भी लगाई है।

हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें जातिवाद भुलाकर एकजुट होना होगा। जब तक हम बंटते रहेंगे, इसी तरह कत्लेआम होते रहेंगे। फिर चाहे कश्मीर में हिंदुओं के कत्लेआम की घटना हो या फिर बांग्लादेश में जो अभी हो रहा है।

इस दौरान हिंदूवादी लोगों ने राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर बांग्लादेश के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। बांग्लादेश की घटना से फिरोजाबाद जिले में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार 4 दिसंबर को भी फिरोजाबाद शहर में विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के द्वारा बांग्लादेश के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

भारत सरकार राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  • - ज्ञापन में हिन्दूओं एवं अन्य गैर इस्लामिक समुदायों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हो हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार पर चिंता एवं रोष प्रकट किया तथा इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को तुरंत रिहा करने की माँग की।
  • - नगर के प्रसिद्ध कथावाचक शरद बरेजा ने बताया कि विभाजन के समय बांग्लादेश में हिन्दूओं की जनसंख्या 22 प्रतिशत थी जो की आज घट कर मात्र 7 प्रतिशत रह गयी है। यदि ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में भी हिन्दू आबादी समाप्त हो जाएगी।
  • - सतीश यादव ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वो अब सिर्फ बांग्लादेश का आंतरिक विषय नहीं रहा। इस समय विश्व समाज का मौन दुर्भाग्यपूर्ण है अतः विश्व समुदाय को इसमें हस्तक्षेप करके इस बर्बरता का अंत करना चाहिए।
  • - नगर अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद करन माथुर ने कहा कि हिन्दूओं को आज संगठित रहने की आवश्यकता है वरना वो दिन दूर नहीं जब भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
  • - मण्डल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी शिवम दीक्षित ने कहा कि अत्याचारीयों को यह याद रखना चाहिए कि इतिहास गवाह है जब प्रतिकार होता है तो वह और भी भयंकर होता है।
  • - इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, सुकेश अग्रवाल, गुरुदत्त तिवारी, ज्ञानेन्द्र जैन, रामप्रताप सिंह, शशांक भदौरिया, अम्बिके भदौरिया, कुलदीप गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, शेखर अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, नीलेश सिंह, नीतू मैथला, सभासद माधुरी भारद्वाज, मोहित यादव आदि उपस्थित रहे।


Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story