TRENDING TAGS :
Firozabad News: ब्लास्ट पीड़ितों से मिले क्षेत्रीय सपा सांसद अक्षय यादव, कही ये बड़ी बात
Firozabad News: सपा सांसद सांसद अक्षय यादव सात दिन बाद आपने दो विधायक सर्वेश यादव सिरसागंज, डॉक्टर मुकेश वर्मा शिकोहाबाद के साथ दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे। पहले घटना स्थल पर पहुचे, पीड़ितों से बात की।
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गाँव नौसहरा में हुए ब्लास्ट मामले में पीड़ितों ने प्राथमिक विद्यालय में भूख हड़ताल कर रखी है, पीड़ित मुआवजे को ऊंट के मुँह में जीरा बता रहे हैँ और भूख हड़ताल पर बैठ गये हैँ।
आज क्षेत्रीय सपा सांसद सांसद अक्षय यादव सात दिन बाद आपने दो विधायक सर्वेश यादव सिरसागंज, डॉक्टर मुकेश वर्मा शिकोहाबाद के साथ दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे। पहले घटना स्थल पर पहुचे, पीड़ितों से बात की। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय पहुंचे भूख हड़ताल पर बैठी महिलाओं से वार्ता कर सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया। फ़िरोज़ाबाद सपा सांसद अक्षय यादव ने वार्ता के दौरान कहा मृतकों को चार लाख मुआवजा बहुत कम है। कम से कम पचास लाख मिले, जिनके मकान का नुकसान हुआ है, मकान बनाये जाएं। जब उनसे पूछा क्या समाजवादी पार्टी कुछ मदद करेगी तो उन्होंने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी दे दी गयी है, जब पूछा कि क्षेत्रीय सांसद विधायक सपा के हैँ, क्या निधि से मदद करेंगे तो उन्होंने कहा ऐसा प्रावधान होगा तो अवश्य करेंगे।
नौशहरा पीड़ितों का धरना जारी, प्रशासन के ना पहुंचने पर पीड़ितों में है आक्रोश
इस बीच पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट के पीड़ितजनों का सोमवार को दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन सचिवलाय में जारी रहा। धरने पर बैठी ज्यादातर महिलाओं का कहना है कि जब तक उनके आवास बनवा कर नहीं दिये जाएंगे, तब तक वह धरने पर बैठी रहेंगीं। उनका विस्फोट में सबकुछ नष्ट हो गया है। अब वह जी कर भी क्या करेंगे। चेतावनी दी अगर उन्हें सचिवालय से हटाया गया तो वह हाईवे पर जाकर बैठ जाएंगीं। लेकिन धरना प्रदर्शन को समाप्त नहीं करेंगे।
सोमवार को नौशहरा गांव में सात दिन पूर्व रात दस बजे एक घर में रखे पटाखों में तेज धमाका हुआ था। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हादसे में पांच लोगों की मृत्यु हो गई , जबकि 11 लोग घायल हो गए थे। जिनमें से दो का उपचार अभी भी आगरा में चल रहा है। जिन लोगों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं, अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे सभी पीड़ित परिवारों की महिलाएं अपने बच्चों के साथ सचिवालय में उसी दिन से रुक रही हैं। रविवार सुबह आठ बजे से पीड़ित महिलाओं ने सचिवालय में ही अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जो सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
पीड़ितों की मांग है कि उनके आवास सरकार बना कर दे। जब तक उनको आवास नहीं मिलेगा, तब तक वह सचिवालय को खाली नहीं करेंगी। इसके साथ ही जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके स्वजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जाए। इस दौरान उनके साथ शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव, जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल, डॉ. पीएस यादव, विजेंद्र यादव, विजय आर्या, केवी यादव, आदेश यादव धन्नू, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद, रामसेवक यादव, सराफत अली, गौरव यादव आदि मौजूद रहे।