×

Firozabad News: प्लॉट में सो रहे दंपत्ति पर लुटेरों ने किया हमला, रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत

Firozabad News: रास्ते में ही रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत हो गई। वहीं महिला का इलाज आगरा में किया जा रहा है।

Brajesh Rathore
Published on: 5 March 2025 2:19 PM IST
Firozabad News: प्लॉट में सो रहे दंपत्ति पर लुटेरों ने किया हमला, रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत
X

प्लॉट में सो रहे दंपत्ति पर लुटेरों ने किया हमला   (photo: social media )

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक बुज़ुर्ग दंपति पर देर रात हमला कर दिया। इस हमले में पति पत्नी दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा महिला से स्वर्णाभूषण भी लूट लिए गए। सुबह लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। इधर जानकारी मिलते ही दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद परिजन मुन्नालाल को आगरा के अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत हो गई। वहीं महिला का इलाज आगरा में किया जा रहा है। इधर जानकारी मिलते ही एसपी देहात समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया, जिसमे कुछ सुराग हाथ लगा है। इधर बुजुर्ग की मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार मुन्नालाल पुत्र स्व. चंपालाल निवासी मोहल्ला वंशीनगर बुढ़रई रोड शिकोहाबाद सरकारी चालक के पद से एक साल पहले ही रिटायर्ड हुए थे। तथा मूल रूप से ग्राम कछवाई के रहने वाले थे। वो डीपीआरओ के यहां ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार की रात वो अपनी पत्नी मिथलेश 55 वर्ष के साथ मकान के बगल में खाली प्लाट में पशुओं के निकट ही चारपाई पर सो रहे थे। सुबह जब उनके यहां दूध लेने वाले लोग पहुंचे, तो वह चारपाई पर ही लेटे दिखाई दिए। वहीं महिला के खर्राटे जैसी आवाज आ रही थी । लोगों ने समझा के अभी यह सो रहे हैं लेकिन जैसे ही पास में जाकर देखा तो वहा खून पड़ा हुआ था। यह जानकारी मकान के अंदर सो रहे परिजनों को दी तो उन लोगों ने पास आकर देखा तो दोनों लोग गंभीर हालत में पड़े हुए थे। दंपत्ति के सिर तथा गले से खून बह रहा था। वहीं हमलावरों ने दंपति पर हमला कर उनके गले से सोने की चेन और कान से कुंडल भी ले गए। हमले के बाद दोनों लहूलुहान हालत में वहीं पड़े रहे।

इधर जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो वहां पर भीड़ जमा हो गई । घटना की जानकारी थाना शिकोहाबाद पुलिस को दी गई, तो थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए तथा जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं उन्होंने बुजुर्ग दंपति के साथ हुई घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी। इधर लोगों ने बताया कि मुन्नालाल रात में पशुओं के निकट ही सोते थे । सुबह 4:30 बजे उठ जाया करते थे, क्योंकि सुबह 6 बजे से लोग उनके यहां से दूध लेने भी आते थे।

उनके तीन बेटे हैं, यशवीर, किशनवीर तथा मोहित । मोहित पिता के साथ ही रहता था तथा गाड़ी भी चलता है। उनकी पुत्री रीना देवी भी कुछ दिन पहले अपने मायके आई हुई थी, वह भी घर में सो रही थी। आसपास के लोगों का कहना था कि रात 2 से 3 बजे के बीच की यह घटना होगी । बताया गया कि दो पुत्र किसी हत्या के मामले में एक माह पहले ही जेल से छूटकर आए हैं। इधर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो उनको पौने दो बजे एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से वहां पर नजर आया है। पुलिस इस सबको लेकर तहकीकात में जुट गई है।

घटना पर क्या बोले एसपी ग्रामीण

वहीं एसपी ( ग्रामीण ) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति को सुबह के वक्त घायल अवस्था में लोगों ने प्लॉट में देखा था। इसके बाद दोनों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान मुन्नालाल की मृत्यु हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला का इलाज आगरा में चल रहा है । उन्होंने बताया कि कई पहलुओं पर तहकीकात की जा रही है। जानकारी में यह भी आया कि मृतक के दो बेटे एक हत्या के मामले में साल 2022 में जेल भी गए थे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story