×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Firozabad News: स्कूल वैन की दूध गाड़ी से भिड़ंत, 13 बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर

Firozabad News : पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर खड़ा कर दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव ने बताया कि हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि बाकी बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

Brajesh Rathore
Published on: 26 Nov 2024 9:45 PM IST (Updated on: 26 Nov 2024 10:18 PM IST)
Firozabad News: स्कूल वैन की दूध गाड़ी से भिड़ंत, 13 बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर
X

स्कूल वैन की दूध गाड़ी से भिड़न्त, 13 बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर (newstrack)

Firozabad News: नसिरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुढ़ा से स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ईको वैन गांव के बाहर सर्विस रोड पर दूध लेने आ रही मैजिक वैन से टकरा गई। घटना के बाद स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को आगरा भेजा गया है। नानेमऊ सिरसागंज रोड ग्राम मदनपुर स्थित पीएस ग्लोबल स्कूल की वैन ग्राम गुढ़ा से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जब ईको गाड़ी बच्चों को लेकर गांव से एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर चढ़ रही थी, तभी वहां से तेज गति से आ रही दूध की मैक्स गाड़ी से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे का कारण मोड़ पर लगे पेड़-पौधों के कारण स्कूल वाहन का दिखाई न देना बताया जा रहा है। हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक भाग निकले। स्कूल बस में एक शिक्षक के साथ 13 छात्र बैठे थे। हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे में सभी छात्र और शिक्षक घायल हो गए। जिसमें से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर अभिभावक मामूली रूप से घायल बच्चों को निजी उपचार के लिए ले गए, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को अभिभावक उपचार के लिए आगरा के निजी अस्पताल ले गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर खड़ा कर दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव ने बताया कि हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि बाकी बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फरार चालकों की तलाश की जा रही है। हादसे में ईको में सवार शिक्षिका मनीषा निवासी गुढ़ा के अलावा छात्र रुद्रप्रताप, परी, मोनेंद्र, कृष्णा, उत्कर्ष, अवी, आदित्य, रिषभ, तनिष्क, तनिका, यश शामिल हैं।

इको ने बाइक सवार को मारी टक्कर , हुई मौत

फर्रुखाबाद। थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम नगला दसी निवासी दलवीर सिंह के पुत्र विनोद 22 वर्ष व सुमित 16 वर्ष दो दिन पूर्व अपनी ननिहाल नग़्गों खास थाना छिबरामऊ गए थे । वहां से वापस घर आते समय गुररुशादी पुर मोड पर ईको गाड़ी ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने ईको गाड़ी को पकड़ लिया तथा चालक मौके से फरार हो गया। डायल 108 से के एम टी शिवम् शर्मा व चालक रोहित सिंह ने बताया कि ऊपर से आई डी नहीं मिली थी । कॉलर के नंबर पर ही घटना स्तर पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पहुंचा। चिकित्सा प्रभारी गौरव यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि विनोद की सर में चोट होने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई थी । तथा इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सनी मिश्रा ने विनोद के छोटे भाई सुमित को प्राथमिक उपचार देकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। विनोद चार भाइयों में सबसे बड़ा था । सुमित तीसरे नंबर का है ,अन्य दो भाई प्रमोद तथा इंद्रपाल। माता अनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल। उप निरीक्षक रवि सोलंकी ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story