×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Firozabad News: अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नहीं रहेगी तो मरीजों का इलाज ससमय कैसे हो सकेगा, बोलीं-राज्य महिला आयोग अध्यक्षा

Firozabad News: निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक अनुपस्थित पाए जाने पर बबीता सिंह चोहान ने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही मुख्य चिकित्साधीक्षक से कहा कि अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नही रहेगी तो मरीजों का इलाज ससमय कैसे हो सकेगा।

Brajesh Rathore
Published on: 4 Dec 2024 3:48 PM IST
Firozabad News: अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नहीं रहेगी तो मरीजों का इलाज ससमय कैसे हो सकेगा, बोलीं-राज्य महिला आयोग अध्यक्षा
X

राज्य महिला आयोग अध्यक्षा   (photo: social media )

Firozabad News: फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डा0 बबीता सिंह चोहान द्वारा जनपद का भ्रमण आज किया गया। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने जैन समाज के द्वारा आयोजित श्री छदामी लाल जैन मन्दिर मेें मस्तिष्काभिषेक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की। साथ ही सौ शैय्या बेड पर आधारित मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बबीता सिंह चोहान ने प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर उनकी स्थितियों को जाना, आयुष्मान केन्द्र पर जाकर अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जिससे आयुष्मान कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिल सकें।सरकार का यह जन हितैषी कार्यक्रम है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न हो।

कई चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए

निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक अनुपस्थित पाए जाने पर बबीता सिंह चोहान ने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही मुख्य चिकित्साधीक्षक से कहा कि अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नही रहेगी तो मरीजों का इलाज ससमय कैसे हो सकेगा। निरीक्षण के दौरान गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिलने वालें भोजन एवं दवाओं की जानकारी दी। साथ ही नवजात शिशुओं के जन्म के समय उनके वजन की भी जानकारी प्राप्त की।


महिला मरीजों से वार्ता की

महिला आयोग की अध्यक्ष को यह भी अवगत कराया गया कि सभी बच्चों का नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने वहां उपस्थित महिला मरीजों से वार्ता भी की और वहां मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन से जानना चाहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली समस्त योजनाओं का लाभ महिला मरीजों को प्राप्त हो रहा है या नही।

निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सही पाई गयी और उन्होंने मरीजों से यह भी जानकारी चाहीं कि चिकित्सक आपको दिन में कितनी बार देखने आतें है। निरीक्षण के दौरान सीएमएस नवीन जैन, जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित सम्बन्धित चिकित्सक आदि उपस्थित रहें।






\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story