TRENDING TAGS :
Firozabad News: किशोरों ने गोवंश को बंधक बना पीट-पीट कर किया अधमरा, एसपी बोले होगी कार्यबाही
Firozabad News: दिहुली गाँव मे कुछ किशोर जो नाबालिक है उनके द्वारा गोवंश को मारा पीटा गया। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है ।
Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जनपद में गोवंश को खूंटे से बांधकर आधा दर्जन किशोरों द्वारा लाठी डंडों और पत्थरों से पीट-पीट कर अधमरा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हुआ है । जिसके बाद हिन्दू वादी संगठन के लोगों ने विरोध दर्ज कराया है, जिसके बाद पूरे घठन क्रम का पुलिस ने संज्ञान लाया है ।
हिन्दू वादी संगठनों के विरोध और शिकायत के बाद थाना जसराना पर मामला दर्ज किया गया है। हिन्दू वादी नेता संतोष वशिष्ठ द्वारा वीडियो डाला गया जिसके बाद थाना जसराना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया था । सन्तोष वशिष्ठ ने बताया कि वायरल वीडियो थाना जसराना क्षेत्र के दिहुली गाँव का है, जहाँ आधा दर्जन भर किशोरों ने जिनके साथ कुछ युवक भी थे इन लोगों ने गोवंश को खूंटे से बांध कर बेरहमी से गोवंश की लाठी डंडों से तबतक पिटाई की जबतक कि वो मरणासन्न हालात में ना हो गया । ये सभी लोग समुदाय विशेष के बताये जा रहे हैं।
किशोरों की पहचान
वहीं इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने कहा कि एक गोवंश को किशोरों द्वारा बंधक बना कर अधमरा करने का वीडियो सोशल मीडिया में आया, इसमे थाना जसराना के दिहुली गाँव मे कुछ किशोर जो नाबालिक है उनके द्वारा सांड को मारा पीटा गया है । मामला सामने आया है, इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है । किशोरों की पहचान कर ली गयी है, सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।