×

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले में तीन युवकों की अलग-अलग स्थान पर मौत से कोहराम

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना क्षेत्र शिकोहाबाद में दोस्तों संग बालाजी मंदिर के समीप स्थित एक होटल में पार्टी कर रहे युवक की बाइक शनिवार रात डिवाइडर से टकराकर फिसल गई। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

Brajesh Rathore
Published on: 3 Nov 2024 6:02 PM IST
Three youths died in separate incidents in Firozabad district Chaos at the place due to death
X

फ़िरोज़ाबाद जिले में तीन युवकों की अलग-अलग स्थान पर मौत से कोहराम: Photo- Social Media

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना क्षेत्र शिकोहाबाद में एक युवक की घर में संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। जानकारी होने पर स्वजन उसको लेकर अस्पताल लाए। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन शव लेकर वापस चले गए। स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

नगर के मुहल्ला पड़ाव निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र बॉबी लाल शनिवार को अपने घर पर था। उसकी अचानक तबियत खराब हो गई और वह चारपाई पर लेटा ही रह गया। जब स्वजनों ने देखा तो रात दस बजे के करीब उसे अस्पताल लेकर आए। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मृत्यु की जानकारी होते ही स्वजनों में चीत्कार मच गया। स्वजन उसको बिना पोस्टमार्टम कराये घर ले गये और अंतिम संस्कार कर दिया। युवक के साथ आए लोगों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। कयास लगाया जा रहा है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण ही उसकी मृत्यु हो गई है।

बाइक डिबाइडर से टकराई, युवक की मृत्यु

फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना क्षेत्र शिकोहाबाद में दोस्तों संग बालाजी मंदिर के समीप स्थित एक होटल में पार्टी कर रहे युवक की बाइक शनिवार रात डिवाइडर से टकराकर फिसल गई। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा है।

पक्का तालाब निवासी सूरज (22) पुत्र रामप्रताप शनिवार रात नौ बजे के करीब अपने दोस्तों के साथ बालाजी मंदिर स्थित एक होटल में पार्टी करने गया था। बीच पार्टी से उठ कर अपनी नई बाइक जो धनतेरस के दिन उठाई थी। उसी से सुभाष तिराहे की तरफ आ रहा था। जैसे ही उसने बाइक को शहर की तरफ मोड़ा, बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बाइक चला रहा सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की जानकारी होते ही उसके दोस्त और स्वजन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर अस्पताल लाई। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मृत्यु की जानकारी होते ही परिवार में चीत्कार मच गई। युवक के साथियों ने बताया कि युवक के पिता सैलून चलाते हैं। वह पांच भाई बहनों में चौथे नंबर का था। उसकी मृत्यु से पूरे परिजन स्तब्ध रह गये हैं।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मृत्यु

फ़िरोज़ाबाद थाना क्षेत्र शिकोहाबाद। रविवार सुबह माधवगंज रेलवे पुल के समीप टाटा लाइन पर डाउन लाइन पर एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। चौकी प्रभारी माधवगंज ओमकार नाथ ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 22 साल के करीब है। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मृतक के हाथ पर ललित नाम लिखा हुआ है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story