TRENDING TAGS :
Firozabad News: दो बाइक सवार आपस में टकराए, पीछे से आ रही रोडवेज बस ने सड़क पर गिरे युवकों को रौंदा, तीन की मौत
Firozabad News: बाइक सवार युवक वापसी में थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला दल के सामने भीषण हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
दो बाइक सवार आपस में टकराए (photo: social media )
Firozabad News: फिरोजाबाद में कल फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। दो बाइक सवारों के आपस में टकरा जाने से ये हादसा हुआ। दोनों बाइकों पर छह लोग सवार थे। टक्कर के बाद सभी सड़क पर गिर पड़े, तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने सड़क पर गिरे युवकों को रौंद दिया। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि तीन घायल युवकों की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक नगला सिकंदर में आयोजित लग्न समारोह में दावत खाने के लिए गए थे। बाइक सवार युवक वापसी में थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला दल के सामने भीषण हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
बस ने दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया
जानकारी के मुताबिक थाना रजावली अंतर्गत गांव नगला सिकंदर में शादी की दावत का आयोजन था। शुक्रवार को यहां दावत थी। दावत में अफसर अली निवासी सेवला नैनाना जाट, थाना सदर आगरा अपने चार साथियों सहित दो बाइकों से दावत खाने पहुंचे थे। देर शाम पांचों लोग नगला सिकंदर से दावत खाकर वापस घर लौट रहे थे। जब उनकी बाइकें करीब थाना पचोखरा के गांव नगला दल के पास पहुंचीं, तभी विपरीत दिशा से जा रही एक बाइक ने अफसर अली की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर होते ही सभी गिर पड़े। इस बीच टूंडला की ओर से आ रही रोडवेज बस का ड्राइवर बस को रोक नहीं पाया और बस ने दोनों बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार सलमान (22), कमल (18) निवासी मोहबल्ली थाना रजावली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल इरफान (21) निवासी जखोदा थाना मलपुरा की उपचार के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। तीन अन्य की हालत गंभीर है।